एयर इंडिया के चक्कर में 3 दिन से विदेश में फंसे 100 यात्री! मसला जानकर सिर घूम जाएगा
Advertisement
trendingNow12521431

एयर इंडिया के चक्कर में 3 दिन से विदेश में फंसे 100 यात्री! मसला जानकर सिर घूम जाएगा

Indian passengers in Phuket: एयर इंडिया ने 16 नवंबर की रात फ्लाइट को छह घंटे की देरी से उड़ाने की जानकारी दी. घंटों इंतजार के बाद यात्रियों को विमान में चढ़ाया गया, लेकिन एक उन्हें उतार दिया गया.

एयर इंडिया के चक्कर में 3 दिन से विदेश में फंसे 100 यात्री! मसला जानकर सिर घूम जाएगा

Air India flight: एयर इंडिया फ्लाइट्स को लेकर आ रही तमाम खबरों के बीच थाईलैंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जब थाईलैंड के फुकेत से दिल्ली आने वाले एयर इंडिया की फ्लाइट के 100 से ज्यादा यात्री पिछले तीन दिनों से फंसे हुए हैं. 16 नवंबर की रात को उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण कई बार देरी हुई और अंत में इसे रद्द कर दिया गया. सोशल मीडिया पर यात्रियों ने अपनी परेशानियों को साझा किया, जिनमें बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं.

तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट कैंसिल
असल में जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया ने 16 नवंबर की रात फ्लाइट को छह घंटे की देरी से उड़ाने की जानकारी दी. घंटों इंतजार के बाद यात्रियों को विमान में चढ़ाया गया, लेकिन एक घंटे बाद उन्हें फिर से उतार दिया गया. अगले दिन वही विमान उड़ान के लिए तैयार किया गया, लेकिन उड़ान भरने के ढाई घंटे बाद इसे फुकेत वापस लाना पड़ा.

यात्रियों को हो रही परेशानियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के बाद से यात्री फुकेत में फंसे हुए हैं. कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि एयरलाइन के प्रतिनिधि उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं. यात्रियों में असमंजस और नाराजगी देखी जा रही है.

एयर इंडिया ने दी सफाई
एयर इंडिया के सूत्रों का कहना है कि 16 नवंबर को फ्लाइट को क्रू के ड्यूटी टाइम की सीमा के कारण उड़ाया नहीं जा सका. 17 नवंबर को उड़ान भरने के बाद विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. एयरलाइन ने बताया कि यात्रियों को होटल में ठहरने की सुविधा दी गई है और उनका खर्चा वापस किया जाएगा.

कुछ यात्रियों की वापसी, बाकी अब भी फंसे?
हालांकि यह भी जानकारी सामने आई कि कई यात्रियों को वापस भेज दिया गया है, लेकिन करीब 40 यात्री अब भी फुकेत में फंसे हुए हैं. एयर इंडिया ने भरोसा दिलाया है कि इन यात्रियों को जल्द से जल्द भारत भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

Trending news