Turkiye Earthquake: तुर्किये सरकार का बढ़ा फैसला, छंटनी पर लगाई रोक, अस्थायी सैलरी सपोर्ट स्कीम लॉन्च की
Advertisement
trendingNow11582029

Turkiye Earthquake: तुर्किये सरकार का बढ़ा फैसला, छंटनी पर लगाई रोक, अस्थायी सैलरी सपोर्ट स्कीम लॉन्च की

Turkiye Earthquake News: व्यापार समूहों और अर्थशास्त्रियों ने कहा है कि भूकंप से तबाह आवास और बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए अंकारा को 100 बिलियन USD तक की जरूरत पड़ सकती है

Turkiye Earthquake: तुर्किये सरकार का बढ़ा फैसला, छंटनी पर लगाई रोक, अस्थायी सैलरी सपोर्ट स्कीम लॉन्च की

Turkiye News: तुर्किये ने इस महीने की शुरुआत में देश के दक्षिण में आए बड़े भूकंप के वित्तीय प्रभाव से श्रमिकों और व्यवसायों को बचाने के लिए बुधवार को एक अस्थायी सैलरी सहायता योजना (temporary wage support scheme) शुरू की और इसके साथ ही 10 शहरों में छंटनी पर प्रतिबंध लगा दिया.

यह कदम आधुनिक इतिहास में तुर्किये के सबसे खराब भूकंप के आर्थिक प्रभाव को कम करने के लिए तुर्किये सरकार के कदमों का हिस्सा हैं. बता दें भूंकप में हजारों लोगों की जान चली गई है.

देश के आधिकारिक राजपत्र ने बुधवार को कहा कि जिन नियोक्ताओं के कार्यस्थल ‘भारी या मध्यम रूप से क्षतिग्रस्त’ थे,  वे उन श्रमिकों के वेतन, जिनके घंटे काट दिए गए थे, को आंशिक रूप से कवर करने के लिए सपोर्ट से लाभान्वित होंगे.

आपताकाल की स्थिति में 10 भूकंप प्रभावित प्रांतों में छंटनी पर प्रतिबंध भी लगाया गया.

7 फरवरी से आपातकाल लागू
बता दें तुर्किये की संसद ने राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के अनुरोध के बाद 7 फरवरी को तीन महीने के लिए आपातकाल लागू कर दिया.
पहले भी लगाया था छंटनी पर प्रतिबंध

सरकार ने इससे पहले COVID-19 से आर्थिक आघात को कम करने के प्रयास में 2020 में वेतन सहायता की पेशकश की और छंटनी पर भी प्रतिबंध लगा दिया.

पुनर्निर्माण $100 बिलियन की जरुरत
व्यापार समूहों और अर्थशास्त्रियों ने कहा है कि भूकंप से तबाह आवास और बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए अंकारा को 100 बिलियन USD तक की जरूरत पड़ सकती है और इस वर्ष आर्थिक विकास एक से दो प्रतिशत अंक तक कम रह सकता है.  

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद  Zeenews.com/Hindi - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news