China Spy Threat: अमेरिकी हवाई सीमा में चीनी घुसपैठ? खतरा दिखते ही US ने दबाया ये विनाशकारी बटन
Advertisement
trendingNow11567070

China Spy Threat: अमेरिकी हवाई सीमा में चीनी घुसपैठ? खतरा दिखते ही US ने दबाया ये विनाशकारी बटन

US-China Tension: राइडर ने अलास्का के ऊपर अचानक मंडरा रहे ऑबजेक्ट के बारे में कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन (Joe Biden) के निर्देश पर अमेरिकी नॉदर्न कमान के फाइटर जेट ने अलास्का के उत्तरी तट के पास उड़ रही वस्तु को अभी से कुछ घंटों पहले एक बजकर 45 मिनट पर नष्ट कर दिया.’

China Spy Threat: अमेरिकी हवाई सीमा में चीनी घुसपैठ? खतरा दिखते ही US ने दबाया ये विनाशकारी बटन

US shoots down unknown object​: अमेरिका के एक लड़ाकू विमान ने अलास्का के उत्तरी तट के पास करीब 40000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रही छोटी कार के आकार की एक वस्तु को राष्ट्रपति जो बाइडन के आदेश पर शुक्रवार को नष्ट कर दिया. पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने बताया कि यह वस्तु सबसे पहले बृहस्पतिवार को अमेरिकी हवाई क्षेत्र में नजर आई थी. अभी यह जानकारी नहीं है कि यह वस्तु कहां से आई थी.

चीन की बातों पर भरोसा नहीं

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि आसमान में मंडररा रही इस संदिग्ध वस्तु से ‘असैन्य हवाई यातायात को खतरा’ था. राइडर ने कहा, ‘अमेरिकी नॉदर्न कमान अब इस वस्तु का मलबा तलाशने का काम शुरू कर रही है.F-22 लड़ाकू विमान ने वस्तु को नष्ट करने के लिए AIM-9X मिसाइल दागी.' 

फोड़ दिया जासूसी गुब्बारा

इससे एक सप्ताह पहले ही अमेरिका ने अटलांटिक महासागर में दक्षिण कैरोलाइना के तट के पास एक चीनी जासूसी गुब्बारे को नष्ट किया था, जिसने 30 जनवरी को अमेरिकी हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया था. चीन ने स्वीकार किया है कि यह गुब्बारा उसका था लेकिन उसने इस बात से इनकार किया कि इसका मकसद जासूसी करना था. चीन का कहना है कि इसका उद्देश्य मौसम संबंधी जानकारी जुटाना था.

राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता

राइडर ने अलास्का के ऊपर दिखी अज्ञात वस्तु के बारे में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘राष्ट्रपति के निर्देश पर अमेरिकी नॉदर्न कमान के लड़ाकू विमान ने अलास्का के उत्तरी तट के पास अत्यधिक ऊंचाई पर उड़ रही वस्तु को आज अपराह्न एक बजकर 45 मिनट पर नष्ट कर दिया.’

उन्होंने कहा कि इस वस्तु का आकार किसी छोटी कार जितना था और यह पहले नष्ट किए गए जासूसी गुब्बारे के आकार से मिलती-जुलती नहीं थी. अज्ञात वस्तु को नष्ट किए जाने की खबर सबसे पहले व्हाइट हाउस ने दी. अलास्का के गवर्नर माइक डनलीवी ने कहा कि शुक्रवार को नष्ट की गई अज्ञात वस्तु के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news