Canada Firing: कनाडा में खालिस्तान समर्थक निज्जर के करीबी सिमरनजीत सिंह के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मचा हड़कंप
Advertisement

Canada Firing: कनाडा में खालिस्तान समर्थक निज्जर के करीबी सिमरनजीत सिंह के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मचा हड़कंप

Canada News: कनाडा के सरे इलाके में खालिस्तान समर्थक सिमरनजीत सिंह के घर पर अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां दांगी तो हड़कंप मच गया. 

Canada Firing: कनाडा में खालिस्तान समर्थक निज्जर के करीबी सिमरनजीत सिंह के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मचा हड़कंप

Canada Khailstan Row: कनाडा में मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के करीबी सिमरनजीत सिंह के घर पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलिया चलाईं तो आस-पास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई. सरे इलाके में हुए इस हमले को लेकर स्थानीय मीडिया ने बताया कि कई राउंड गोलियां चलाई गईं. रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने कनाडा के दक्षिणी सरे में इस गोलीबारी की पुष्टि की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरे स्थित घर में खड़ी एक कार को गोलियों से छलनी कर दिया गया.

पुलिस की जांच जारी

पुलिस की जांच अभी जारी है. पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. हालांकि खालिस्तान समर्थक गुटों ने भारत की संलिप्तता का आरोप लगाया है. उन्होंने भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन आयोजित करने में सिमरनजीत की हालिया भूमिका का हवाला दिया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वो घटनास्थल पर गए और गोलीबारी से जुड़े सबूत जुटा लिए हैं.

किसी के घायल होने की खबर नहीं

इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है. CBC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश कोलंबिया गुरुद्वारा परिषद के प्रवक्ता मोनिंदर सिंह ने कहा, 'सिमरनजीत सिंह को ऐसा लगता है कि यह काम भारत सरकार या उससे जुड़े लोगों का है, जो उन्हें डराने के लिए ऐसा कर रहे हैं। क्योंकि वह काफी सक्रिय हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'कम्युनिटी के लोगों का मानना है कि सिमरनजीत सिंह का हरदीप सिंह निज्जर के साथ कनेक्शन इस गोलीबारी का कारण है.' आपको बताते चलें कि पिछले साल निज्जर की कनाडा में हत्या हुई थी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 

Trending news