Israel Hamas War: कनाडा ने गाजा के नागरिकों के लिए की बड़ी घोषणा, जानें किसे मिलेगा लाभ
Advertisement

Israel Hamas War: कनाडा ने गाजा के नागरिकों के लिए की बड़ी घोषणा, जानें किसे मिलेगा लाभ

Canada News: इमिग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर ने कहा कि सरकार का ध्यान 660 कनाडाई नागरिकों, स्थाई निवासियों और उनके जीवनसाथियों तथा बच्चों को गाजा से बाहर निकालने पर है.

Israel Hamas War: कनाडा ने गाजा के नागरिकों के लिए की बड़ी घोषणा, जानें किसे मिलेगा लाभ

Canada Visa: कनाडा ने गाजा पट्टी के उन लोगों को टेंपरेरी वीजा देने की घोषणा की है जिनके रिश्तेदार कनाडा में रहते हैं. देश के इमिग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर ने गुरुवार रात इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान नौ जनवरी तक शुरू हो सकता है. हालांकि संघीय सरकार ने युद्धग्रस्त क्षेत्र से नागरिकों की सुरक्षित निकासी का कोई आश्वासन नहीं दिया है।

इमिग्रेशन मिनिस्टर मिलर ने कहा कि सरकार का ध्यान 660 कनाडाई नागरिकों, स्थाई निवासियों और उनके जीवनसाथियों तथा बच्चों को गाजा से बाहर निकालने पर है.

सरकार तीन वर्ष के लिए वीजा देगी
मिलर ने कहा कि सरकार माता-पिता, दादा-दादी, भाई-बहन और पोते-पोतियों सहित कनाडा से जुड़े विस्तारित पारिवारिक संबंध वाले लोगों के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू करेगी.

इमिग्रेशन मिनिस्टर ने कहा कि मानकों पर खरे उतरने वालों को सरकार तीन वर्ष के लिए वीजा देगी। मिलर ने कहा कि वह निश्चित तौर पर यह नहीं बता सकते कि इस अभियान के तहत कितने लोग कनाडा आ सकते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि यह संख्या सैंकडों में हो सकती है।

मिलर ने ने साथ ही कहा कि कनाडाई नागरिकों को गाजा से निकालना मुश्किल रहा है ‘हमारी क्षमताएं सीमित हैं.’

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय के अनुसार, 7 अक्टूबर से अब तक इजरायली हमलों में कम से कम 20,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. वहीं इजरायल पर हमास के हमले में मरने वालों की संख्या लगभग 1,140 है. 

(इनपुट - एजेंसी)

Trending news