Baba Vanga Predictions: ब्रिटेन में हमेशा राजा बने रहेंगे किंग चार्ल्स! अगर... बाबा वेंगा ने की थी भविष्यवाणी
Advertisement

Baba Vanga Predictions: ब्रिटेन में हमेशा राजा बने रहेंगे किंग चार्ल्स! अगर... बाबा वेंगा ने की थी भविष्यवाणी

Baba Vanga: बाबा वेंगा ने ब्रिटेन के राजा चार्ल्स के शासन को लेकर भविष्यवाणी करते हुए बताया था कि वो कब तक राजगद्दी पर बैठे रहेंगे.

Baba Vanga Predictions: ब्रिटेन में हमेशा राजा बने रहेंगे किंग चार्ल्स! अगर... बाबा वेंगा ने की थी भविष्यवाणी

Baba Vanga Ki Bhavishyavani: बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने कई भविष्यवाणियां की थीं, जिनमें से ज्यादातर सही साबित हुई हैं. उन्हें 'बुल्गारिया का नॉस्‍त्रेदमस' कहा जाता है. उन्होंने ब्रिटेन के 73 साल के किंग चार्ल्स को लेकर एक भविष्यवाणी की थी. बाबा वेंगा ने कहा था कि अगर किंग चार्ल्स 97 साल की उम्र तक जिंदा रहे, तो उनका शासन सदियों तक चलेगा. उनकी सत्ता कब खत्म होगी इसकी कोई सीमा नहीं है.

सदियों तक राजा बने रहेंगे चार्ल्स

जानकारी के मुताबिक, भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने कहा था कि अगर 97 साल की उम्र तक चार्ल्स राजा बने रहे, तो उनकी सत्ता हमेशा कायम रहेगी. लेकिन इस भविष्यवाणी के सच होने में अभी 24 साल बचे हैं. किंग चार्ल्स 73 साल की उम्र में हाल ही में ब्रिटेन की राजगद्दी पर बैठे हैं. वो साल 2047 में 97 साल के होंगे. एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन पर सबसे लंबे समय तक राज करने वाली सम्राट थीं. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक किंग चार्ल्स को अनिश्चितकाल तक राजा बनने के लिए उनसे एक साल अधिक जीवित रहना होगा.

100 साल से भी ज्यादा जिंदा रह पाएगा इंसान

बाबा वेंगा ने एक और भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा था कि साल 2046 के बाद इंसान आसानी से 100 साल और उससे ज्यादा जिंदा रह पाएंगे. इस भविष्यवाणी के पीछे बाबा वेंगा ने दावा किया था कि ऐसा ट्रांसप्लांट से जुड़े साइंस और रिसर्च बढ़ने के कारण होगा. साइंस और टेक्नोलॉजी की मदद से इंसान 100 साल से भी ज्यादा आसानी से जिंदा रहेगा.

साल 5079 तक की कर चुकी हैं भविष्यवाणियां

बता दें कि बाबा वेंगा का जन्म बुल्गारिया में वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था. 12 साल की उम्र में ही उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी. कहा जाता है कि अभी तक उनकी 85 फीसदी से ज्यादा भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं. साल 2022 के लिए भी उन्होंने 6 भविष्यवाणियां की थीं. इनमें से कुछ सच साबित हो चुकी हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news