Alexei Navalny Funeral: 'चर्च तक शव लेने जाने के लिए नहीं मिली गाड़ी ' - नवलनी की टीम का बयान, रूसी विपक्षी नेता का अंतिम संस्कार आज
Advertisement
trendingNow12135901

Alexei Navalny Funeral: 'चर्च तक शव लेने जाने के लिए नहीं मिली गाड़ी ' - नवलनी की टीम का बयान, रूसी विपक्षी नेता का अंतिम संस्कार आज

 Alexei Navalny Death: आर्कटिक जेल में नवलनी की मौत के दो सप्ताह बाद शुक्रवार को मास्को के बाहरी इलाके में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

Alexei Navalny Funeral: 'चर्च तक शव लेने जाने के लिए नहीं मिली गाड़ी ' - नवलनी की टीम का बयान, रूसी विपक्षी नेता का अंतिम संस्कार आज

Alexei Navalny Death: रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को होना है. अंतिम संस्कार से कुछ घंटे पहले उनकी टीम ने जानकारी दी कि उन्हें विदाई समारोह आयोजित करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी प्रवक्ता किरा यर्मिश ने कहा कि वे शव को चर्च तक ले जाने के लिए वाहन नहीं ढूंढ पाए. उन्होंने कहा, 'अज्ञात लोग मुर्दाघरों को फोन कर रहे हैं और उन्हें एलेक्सी का शव लेना स्वीकार न करने की धमकी दे रहे हैं. .'

आर्कटिक जेल में नवलनी की मौत के दो सप्ताह बाद शुक्रवार को मास्को के बाहरी इलाके में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. प्रवक्ता यारमिश के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को मॉस्को के दक्षिणपूर्व मारयिनो जिले के एक गिरजाघर में अंतिम संस्कार संबंधी रस्मों के बाद समीप के एक कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया जाएगा. नवलनी की ने लोगों से अंतिम संस्कार में शामिल होने की अपील की है. 

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह साफ नहीं है कि नवलनी की मां ल्यूडमिला के अलावा उनके परिवार के कौन से सदस्य अंतिम संस्कार में शामिल हो पाएंगे, बता दें ल्यूडमिला ने हाल ही में सार्वजनिक रूप से अधिकारियों पर अपने बेटे के शव को रोकने का आरोप लगाया था. नवलनी के बच्चे 23 वर्षीय डारिया और 15 वर्षीय ज़खर विदेश में रहते हैं. 

 माना जाता है कि उनकी विधवा यूलिया फिलहाल रूस में नहीं रहती हैं, लेकिन अगर वह नवलनी की टीम के साथ काम करने वापस लौटती हैं, तो उन्हें गिरफ्तार किए जा सकता है. बता दें यूलिया ने अपने पति की मौत के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दोषी ठहराया था. 

16 जनवरी को हुआ नवलनी का निधन
बता दें नवलनी (47) की रूस की सबसे कठोरतम जेलों में एक में 16 फरवरी को मौत हो गई थी. रूसी अधिकारियों का कहना है कि उनकी मौत की वजह का अब तक पता नहीं चला है. वहीं कई पश्चिमी नेता कह चुके हैं कि वे नवलनी की मौत के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जिम्मेदार ठहराते हैं. रूस ने पश्चिम के आरोपों को खारिज कर दिया है. 

Trending news