Advertisement
trendingPhotos1462312
photoDetails1hindi

Diabetes Control: डायबिटीज के मरीज भूलकर भी न खाएं ये फल, वरना शुगर कंट्रोल करना हो जाएगा मुश्किल

डायबिटीज में खाना बहुत जल्दी असर डालता है. इसमें शुगर का लेवल थोड़ा बढ़ते ही दिक्कतें होना शुरू हो जाती हैं. ऐसे में डायबिटीज में डाइट पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. कुछ फलों को हेल्दी मानकर हम डायबिटीज में भी खा लेते हैं, लेकिन ये सेहत पर उल्टा असर डालते हैं.

आम

1/5
आम

आम खाने में खट्टा लगता है. कई लोग सोचते हैं कि इसे डायबिटीज में खाना फायदेमंद होगा, लेकिन ये धारणा गलत है. आम हाई ग्लाइसीमिक इंडेक्स वाली चीजों में आता है. आम शुगर का लेवल बढ़ाने का काम करता है. 

 

अनानास

2/5
अनानास

अनानास खाने में हल्का खट्टा लगता है. इसी वजह से कई लोग डायबिटीज में पाइनएप्पल जूस पीते हैं, लेकिन इसमें शुगर की मात्रा ज्यादा होती है. डायबिटीज के मरीजों को पाइनएप्पल खाने से नुकसान हो सकता है. 

 

केला

3/5
केला

पके हुए केलों का ग्लाइसीमिक इंडेक्स लेवल ज्यादा होता है. इनसे शुगर का लेवल तुरंत बढ़ सकता है. इसलिए शुगर होने पर केला खाने से बचना चाहिए. 

चीकू

4/5
चीकू

हाई शुगर में चीकू खाना अच्छा नहीं है. चीकू ब्लड शुगर का लेवल बढ़ा सकता है. डायबिटीज के मरीजों को चीकू खाने से परहेज करना चाहिए. 

 

लीची

5/5
लीची

लीची शुगर लेवल को बढ़ाने का काम करता है. हाई शुगर के मरीजों को लीची का सेवन नहीं करना चाहिए, वरना डायबिटीज की परेशानी बढ़ सकती है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़