Home Remedies for pimples: क्‍या आपको भी हैं कील मुंहासे, इन घरेलू उपायों से हो जाएंगे जड़ से खत्म
Advertisement
trendingNow11409800

Home Remedies for pimples: क्‍या आपको भी हैं कील मुंहासे, इन घरेलू उपायों से हो जाएंगे जड़ से खत्म

Pimples problem: अनहेल्‍दी खाने की वजह से आजकल ज्‍यादातर लोग कील और मुंहासे की समस्‍या से जुझ रहे हैं. अगर आप इन घरेलू उपायों को अपनाएं तो आपको काफी राहत देखने को मिल सकती है.  

Home Remedies for pimples: क्‍या आपको भी हैं कील मुंहासे, इन घरेलू उपायों से हो जाएंगे जड़ से खत्म

Remove Pimples Naturally and Permanently: सभी को खूबसूरत चेहरा पसंद होता है, आप भी चाहते होंगे कि आपके फेस पर भी कोई कील मुंहासे न हो. लेकिन कई तरह के इलाज के बाद भी आपकी ये समस्‍या खत्‍म नहीं होती है. अगर आप रोज-रोज होने वाले कील मुंहासों से परेशान हो गए हैं तो आपको एक बार ये तरीका भी आजमाना चाहिए क्‍योंकि ज्‍यादातर देखा जाता है कि जब तक आप गोली-दवाई खा रहे होते हैं तब तक आपको कील मुंहासे नहीं होते हैं और जैसे ही ट्रीटमेंट बंद करते हैं, अचानक से फिर मुंहासे निकल आते हैं. इसके लिए आपको इन घरेलू नुस्‍खो को अपनाना चाहिए.  

रात को सोने से पहने फेस को धो लें 

आपको ये बात हमेशा ध्‍यान रखना चाहिए कि रात को सोने से पहले अपना चेहरा अच्‍छे तरीके से धो लें क्‍योंकि दिन भर में कई तरह की डस्‍ट आपके चेहरे पर आकर चिपक जाती है. ऐसे में अगर ये आपके चेहरे पर ही रहे तो ये आपकी स्किन को डेड बनाती है. जिससे फिर किल मुंहासे होते है. वैसे अगर हो सके तो आपको दिन भर 2 से 3 बार फेस वॉश कर लेना चाहिए. ये कोई जरूरी नहीं है कि आप किसी क्रीम से ही चेहरा धोएं. थोड़ी- थोड़ी देर में चेहरा धोने से आपके फेस पर तेल नहीं जमता है. 

पिंपल पर लगाएं ये बाम

आपने बाम का यूज सर्दी-खांसी के लिए किया होगा, लेकिन आपको बता दें कि इससे आप फेस के पिंपल्‍स को भी खत्‍म कर सकते हैं. जी हां, ये एक अच्‍छा एंटी-बैक्टीरियल होता है. इसका यूज कुछ इस तरह किया जा सकता है. रात को चेहरा धोने के बाद सर्दी-खांसी से राहत दिलवाने वाला कोई भी बाम अपने फेस पर लगा लें फिर उस पर कुछ देर मसाज करें और फिर रातभर के लिए लगा कर छोड़ दें.   

हल्दी का करें उपयोग

हल्दी एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-फंगल होती है. इसलिए आप एक्‍ने को खत्‍म करने के लिए इसका भी यूज कर सकते हैं, लेकिन इसे यूज करने का तरीका जरूर जान लीजिए. इसके लिए आप दो चुटकी हल्दी पाउडर लें और उसमें गुलाबजल मिक्स कर लें. इस पेस्‍ट को पिंपल्स पर लगा लें. इससे आपको काफी आराम मिलेगा. इसे आपको रात में लगाना होगा और सुबह चेहरे को पानी से साफ करना होगा.      

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news