Korean Glass Skin: स्किन केयर में शामिल करें कोरियन महिलाओं के ये 4 ब्यूटी सीक्रेट्स, मिलेगी ग्लास स्किन
Advertisement
trendingNow11798807

Korean Glass Skin: स्किन केयर में शामिल करें कोरियन महिलाओं के ये 4 ब्यूटी सीक्रेट्स, मिलेगी ग्लास स्किन

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए कोरियन ग्लास स्किन पाने के कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनको आजमाकर आप ग्लास स्किन पाने के सपने को आसानी से पूरा कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैैं कोरियन ग्लास स्किन कैसे पाएं.

Korean Glass Skin: स्किन केयर में शामिल करें कोरियन महिलाओं के ये 4 ब्यूटी सीक्रेट्स, मिलेगी ग्लास स्किन

How To Achieve Korean Glass Skin: कोरियन ग्लास स्किन पाने की चाह हर किसी की होती है क्योंकि कोरियन लोगों का चेहरा हर वक्त कांच सा चमकता हुआ नजर आता है. इसके लिए वो बाजार से न जानें कितने ही महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स तक खरीदकर इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ये प्रोडक्ट्स आपको मन चाहे रिजल्ट प्रदान करने में सफल नहीं हो पाता है. ऐेसे में आज हम आपके लिए कोरियन ग्लास स्किन पाने के कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनको आजमाकर आप ग्लास स्किन पाने के सपने को आसानी से पूरा कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैैं (How To Achieve Korean Glass Skin) कोरियन ग्लास स्किन कैसे पाएं......

कोरियन ग्लास स्किन कैसे पाएं (How To Achieve Korean Glass Skin)

फेस स्क्रब 
कोरियन लोगों की स्किन का बेस पूरी तरह से साफ होता है जिसके लिए वो स्किन केयर में स्क्रब को शामिल करते हैं जिससे स्किन पर जमी गंदगी और डेड स्किन सेल्स आसानी से साफ हो जाते हैं. इसके लिए आप चीनी, कोकोनट ऑयल और नींबू के रस को मिलाकर चेहरे पर लगाएं. फिर आप इससे करीब 1-2 मिनट तक स्क्रब करें. 

हल्का गर्म पानी 
स्किन एक्सफोलिएशन के लिए कोरियन लोग कॉटन पैड या कपड़े को हल्के गर्म पानी में भिगोकर निचौड़कर चेहरे की सफाई करते हैं जिससे चेहरे के पोर्सिस में फंसी सारी गंदगी आसानी से बाहर निकलकर आ जाती है. 

फेस मॉइश्चराइजर
अगर आप कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाना चाहते हैं तो फेस वॉश के लगभग 10 सेकंड के अंदर ही चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं. इससे आपकी स्किन डीप नरिश बनी रहती है. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो भी मॉइश्चराइजर कभी भी स्किप न करें. 

फेस शीट मास्क
अगर आप अपनी स्किन को कोरियन जैसी ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो हफ्ते में 1 बार चेहरे पर शीट मास्क, फेस पैक या उबटन जरूर लगाएं. इससे आपकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनी रहती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news