Advertisement
trendingPhotos2312383
photoDetails1hindi

भारत के इन जगह की खूबसूरती ही नहीं, सुकून की भी मिसाल हैं

भारत में भीड़ भाड़ से दूर कुछ ऐसे जगह हैं जहां आप शांति और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं.  

लंबासिंगी

1/6
लंबासिंगी

 

 

यह जगह अपनी ठंडी जलवायु और हरे भरे चाय के बागानों के लिए मशहूर है. इसे आंध्र प्रदेश का कश्मीर भी कहा जाता है.

 

खज्जियार

2/6
खज्जियार

 

 खज्जियार को मिनी स्विट्जरलैंड ऑफ इंडिया भी कहा जाता है. यह हरी भरी घास के मैदानों और देवदार के जंगलों से घिरा हुआ है.

 

तवांग

3/6
तवांग

 

 तवांग अपनी मठों, शांतिपूर्ण वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है. यहां की बर्फ से ढकी चोटियां देखने लायक हैं.

 

बिनसर

4/6
बिनसर

 

 बिनसर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के लिए जाना जाता है. यहां की हरियाली, वनस्पति और वाइल्डलाइफ लवर्स के लिए यह परफेक्ट प्लेस है.

 

जीरो वैली

5/6
जीरो वैली

 

 अरुणाचल प्रदेश की जीरो वैली में आपको घने जंगल, हरे भरे खेत और स्थानीय जनजातियों की अनूठी संस्कृति देखने को मिलेगी.

 

स्पीति घाटी

6/6
 स्पीति घाटी

 

 हिमाचल प्रदेश की स्पीति घाटी अपनी सुंदरता और शांति के लिए जानी जाती है। यहां के लैंडस्केप और तिब्बती संस्कृति की झलक अनोखी है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़