Places Near Delhi: जब कभी भी घूमने का प्लान बनाते हैं तो वक्त की कमी आड़े आ जाती है. अगर कम वक्त में अच्छी जगहों पर घूमना चाहते हैं, तो वीकेंड में दिल्ली से ट्रेन पकड़ लीजिए. देश में खूबसूरत टूरिस्ट प्लेसेज की कमी नहीं है. दिल्ली के करीब कई सारी ऐसी जगहें मिल जाएंगी जहां पहाड़ से लेकर महल तक हर तरह की चीजें देखने को मिल जाएंगी. आइए जानते हैं कि दिल्ली के करीब कौन सी जगहों पर घूम सकते हैं.
आगरा घूमने के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. आगरा का ताजमहल दुनिया का सातवा अजूबा माना जाता है, ये वर्ल्ड हेरिटेज साइट है. ताजमहल की खूबसूरती देखकर हर कोई दंग रह जाता है. आगरा में ताजमहल मुगलकाल के बने कई महल देखने को मिल जाएंगे. दिल्ली से आगरा पहुंचने में 3-4 घंटे का वक्त लगता है.
उत्तराखंड का लैंसडाउन प्राकृतिक खूबसूरती से भरा हुआ है. लैंसडाउन पहाड़ी इलाका है, यहां का मौसम भी बहुत खूबसूरत होता है. यहां बाइकिंग , ट्रैकिंग और बोटिंग का मजा ले सकते हैं. ये दिल्ली से घंटे की दूरी पर है.
राजस्थान का नीमराना बेहद खूबसूरत जगह है. नीमराना का महल देखने लायक है. नीमराना होटल में रुककर राजस्थान के शाही ठाठ-बाट का मजा ले सकते हैं. दिल्ली से नीमराना पहुंचने में तीन घंटों का वक्त लगता है.
ऋषिकेश बड़ा टूरिस्ट स्पॉट है, यहां रोज हजारों पर्यटक आते हैं. ऋषिकेश में गंगा नदी का सुंदर नजारा है. यहां घूमने के साथ एडवेंचर का मजा भी ले सकते हैं. दिल्ली से ऋषिकेश की दूरी 6 घंटे की है.
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड में है. वाइल्डलाइफ का मजा लेने के लिए जिम कॉर्बेट जा सकते हैं. यहां जंगल सफारी का मजा भी ले सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़