Paush Purnima 2025: पौष पूर्णिमा का व्रत दो दिन बाद यानी 13 जनवरी को रखा जाएगा. पूर्णिमा का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा अर्चना करने से धन-दौलत में वृद्धि होती है. इसके अलावा इस दिन व्रत रखने से आर्थिक जीवन से जुड़ी तमाम परेशानियां दूर होती हैं. इस साल पौष पूर्णिमा का व्रत इसलिए खास है क्योंकि इस दिन से महाकुंभ शुरू हो रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि पौष पूर्णिमा के दिन किन 5 काम को करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी.
सनातन धर्म शास्त्रों के मुताबिक, धन की देवी लक्ष्मी का वास उसी घर में होता है, जहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. ऐसे में पौष पूर्णिमा के दिन सुबह उठकर घर की अच्छे से सफाई करें.
पौष पूर्णिमा के दिन सुबह और शाम दोनों वक्त घर के मुख्य द्वार पर घी या तिल के तेल का एक दीया जरूर जलाएं. ध्यान रहे कि दीपक की लौ उत्तर-पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए.
पौष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए आम या अशोक के पत्तों से वंदनवार लगाना ना भूलें. मान्यता है कि इस दिन ऐसा करने से मां लक्ष्मी अपके द्वार आएंगी.
पूर्णिमा के दिन घर की उत्तर दिशा या ईशान कोण में तुलसी का पौधा रखें और उसकी विधिवत पूजा करें. साथ ही तुलसी के समक्ष घी का दीपक जलाएं.
पौष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी के बीज मंत्र ओम् ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभ्यो नमः का जाप करें और श्रीफल अर्पित करके शंख बजाकर उनका स्वागत करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़