Jodhpur Visit: बेहद खूबसूरत है राजस्थान की ब्लू सिटी जोधपुर, मारवाड़ की कसम; नील गगन सा लगेगा नजारा
Advertisement
trendingNow11320017

Jodhpur Visit: बेहद खूबसूरत है राजस्थान की ब्लू सिटी जोधपुर, मारवाड़ की कसम; नील गगन सा लगेगा नजारा

Jodhpur: जोधपुर राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. आइए चलते हैं भारत की ब्लू सिटी जयपुर की सैर पर और जानते हैं वहां के खास टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में.

जोधपुर (Credit: iStock)

Tourist Places In Jodhpur: जोधपुर भारत के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है. पुराने समय में जोधपुर मारवाड़ की राजधानी हुआ करती थी और मारवाड़ की खूशबू अब भी जोधपुर में रची-बसी है. जोधपुर में कई खूबसूरत महल बने हैं जिनकी नक्कासी और कारीगरी देखने लायक है. कोई महल पहाड़ों की सुंदरता बढ़ा देता है तो कोई रेगिस्तान की खूबसूरती में चार- चांद लगा देता है. जोधपुर ब्लू सिटी के नाम से मशहूर है, क्योंकि यहां की इमारतें नीले रंग से रंगी हुई हैं. इस शहर का हर कोना घूमने लायक है.

मेहरानगढ़ का किला

मेहरानगढ़ का किला भारत के सबसे प्राचीन किलों में से एक है, ये किला लगभग 500 साल पुराना है. किला जमीन से 400 फीट ऊंचे पहाड़ पे बना हुआ है, यहां से पाकिस्तान भी देख सकते हैं. मेहरानगढ़ के किले में सात दरवाजे हैं. किले के भीतर सुंदर चित्रकारी है और बड़ी-बड़ी खिड़कियां इसे और भी ज्यादा आकर्षक बना देती हैं. मेहरानगढ़ का किला इतना पुराना होते हुए भी बहुत सुंदर है, यहां घूमने के लिए बहुत सारी जगहें हैं. 

उम्मेद भवन पैलेस

1929 में बना उम्मेद भवन आधुनिकता और इतिहास का मिश्रण है. इसे एक अंग्रेज लैंचेस्टर ने डिजाइन किया था. सुंदर राजशाही महल, स्वीमिंग पूल, लाइब्रेरी जैसी सभी फैसिलिटी वाला उम्मेद भवन टूरिस्ट्स की पसंदीदा जगह है. उम्मेद का आधा हिस्सा अब होटल में बदल दिया गया है, जहां टूरिस्ट शाही अंदाज में रुकने का मजा ले सकते हैं.

खेजड़ला का किला

खेजड़ला का किला 400 साल पुराना है. खेजड़ला के किले में राजपूताना संस्कृति और इतिहास की झलक दिखाई देती है. अब इस किले को टूरिस्ट के लिए एक होटल में तब्दील कर दिया गया है.

फूल महल

फूल महल के मुख्य हॉल में सोने की कारीगरी से सुंदर फूल बने हैं, इसी का नाम पर महल का नाम फूल महल पड़ा है. सोने की डिजाइन से बना महल का हॉल बेहद आकर्षक है.

शीश महल

शीश महल मेहरानगढ़ के किले का ही एक हिस्सा है. शीश महल में बेहद खूबसूरत कांच की कारीगरी है. इस महल की दीवारें, सीलिंग और छत सभी में कांच से बने डिजाइन हैं. 

घंटाघर

जोधपुर के घंटाघर को राजस्थान का क्लॉक टॉवर भी कहते हैं. घंटाघर जोधपुर के सदर बाजार में बना है. जहां जाकर शॉपिंग भी कर सकते हैं.

रानीसार पदमसार 

रानीसार झील को रानी पद्मिनी ने बनवाया था. मेहरानगढ़ किले के पास बनी ये खूबसूरत झील महल की सुंदरता बढ़ा देती है.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news