Youtuber Armaan Malik: दोनों बीवियों ने खरीदा ‘सोने का पालना’, तीन बच्चों के पिता बनने वाले हैं अरमान!
topStories1hindi1632950

Youtuber Armaan Malik: दोनों बीवियों ने खरीदा ‘सोने का पालना’, तीन बच्चों के पिता बनने वाले हैं अरमान!

Youtuber Armaan Malik Video: सोशल मीडिया स्टार बन चुके यूट्यूबर अरमान मलिक काफी चर्चा में रहते हैं. पहले दो-दो शादियां, फिर एक साथ दोनों बीवियों की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में रहे अरमान मलिक अब बच्चों के लिए ‘सोने का पालना’ खरीदकर सुर्खियों में हैं.  

Youtuber Armaan Malik: दोनों बीवियों ने खरीदा ‘सोने का पालना’, तीन बच्चों के पिता बनने वाले हैं अरमान!

Youtuber Armaan Malik New Video: यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं वो पिता बनने जा रहे हैं लिहाजा उनके घर पर इसकी तैयारियां खूब देखी जा रही हैं. घर पर नए बेबीज की जरूरत का सामान भी खरीदा जाने लगा है और उनकी बीवियों कृतिका और पायल ने कुछ ऐसा खरीद लिया है जिसे देख फैंस भी हैरान रह गए हैं. कृतिका और पायल ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्होंने बच्चों के लिए ‘सोने का पालना’ मंगाया है.  


लाइव टीवी

Trending news