India Best Dancer Season 3 से हुई Malaika Arora की छुट्टी, 90 के दशक की ये एक्ट्रेस जज करेगी शो
topStories1hindi1620380

India Best Dancer Season 3 से हुई Malaika Arora की छुट्टी, 90 के दशक की ये एक्ट्रेस जज करेगी शो

Malaika Arora News: डांस रियलिटी शो इंडिया बेस्ट डांसर का तीसरा सीजन जल्द ही शुरू होने जा रहा है लेकिन पिछले दो सीजन में नजर आईं मलाइका अरोड़ा की छुट्टी अब तीसरे सीजन से हो गई है. उनकी जगह 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस शो को जज करती दिखेंगीं.

India Best Dancer Season 3 से हुई Malaika Arora की छुट्टी, 90 के दशक की ये एक्ट्रेस जज करेगी शो

India Best Dancer 3: इंडिया बेस्ट डांसर चर्चित डांस रियलिटी शो बन चुका है जिसके पिछले दोनों सीजन हिट रहे थे. इन दोनों सीजन में शो को कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapoor), टेरेंस लुईस (Terence Lewis) और बॉलीवुड सेलेब्रिटी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जज करती दिखी थीं लेकिन इस बार शो से मलाइका की छुट्टी हो गई है. शो का नया प्रोमो रिलीज हो गया है जिसमें इस बार के सीजन को जज करने वाले तीनों जजों की झलक दिखा दी गई है और इसमें मलाइका अरोड़ा शामिल नहीं हैं. बल्कि उनकी जगह 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रहीं सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) हैं. 


लाइव टीवी

Trending news