Xiaomi ने लॉन्च किया बड़ी स्क्रीन वाला Tablet, मिलता है 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
Advertisement

Xiaomi ने लॉन्च किया बड़ी स्क्रीन वाला Tablet, मिलता है 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Xiaomi Pad 6S Pro को MWC 2024 में भी लॉन्च कर दिया है. इस टैबलेट में 12.4 इंच की स्क्रीन है और यह एलुमिनियम बॉडी के साथ आता है. Xiaomi Pad 6S Pro एक Qualcomm प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 120W फास्ट चार्जिंग वाली 10,000mAh की बैटरी दी गई है. 

 

Xiaomi ने लॉन्च किया बड़ी स्क्रीन वाला Tablet, मिलता है 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

हाल ही में Xiaomi ने अपना नया एंड्रॉयड टैबलेट, Xiaomi Pad 6S Pro, चीन में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इसे स्पेन में आयोजित MWC 2024 में भी लॉन्च कर दिया है. इस टैबलेट में 12.4 इंच की स्क्रीन है और यह एलुमिनियम बॉडी के साथ आता है. Xiaomi Pad 6S Pro एक Qualcomm प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें 120W फास्ट चार्जिंग वाली 10,000mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं Xiaomi Pad 6S Pro की कीमत और फीचर्स....

Xiaomi Pad 6S Pro Price

Xiaomi Pad 6S Pro की शुरुआती कीमत €699 (लगभग ₹62,780) है और इसे ग्रे रंग में खरीदा जा सकता है. इसके साथ एक टचपैड कीबोर्ड भी आता है जिसकी कीमत €169 (लगभग ₹15,180) है और यह यूरोप में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Xiaomi Pad 6S Pro specifications

Xiaomi Pad 6S Pro में 12.4 इंच की स्क्रीन है, जिसका resolution 3048 x 2032 pixels है. यह स्मूद स्क्रॉलिंग और गेमिंग के लिए 144Hz refresh rate और 240Hz touch sampling rate के साथ आती है. इसकी ब्राइटनेस 900 nits तक है, यानी धूप में भी आसानी से देखी जा सकती है. यह टैबलेट मेटल बॉडी में आता है और इसमें चार Dolby Atmos स्पीकर्स लगे हैं. यह तीन रंगों - ब्लैक, ब्लू और ग्रीन में उपलब्ध है.

Xiaomi Pad 6S Pro में नया और दमदार Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर लगा है, जो पिछले मॉडल से ज्यादा तेज परफॉर्मेंस देता है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से 8GB, 12GB या 16GB रैम और 256GB, 512GB या 1TB स्टोरेज वाला ऑप्शन चुन सकते हैं. यह टैबलेट Android 13 पर आधारित MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. Xiaomi Pad 6S Pro में 10,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह टैबलेट Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3 और USB Type-C कनेक्टिविटी जैसी सुविधाओं के साथ आता है.

Trending news