Xiaomi 15 Pro में क्या कुछ होगा खास, लॉन्च से पहले सामने आई डिटेल्स, जानें फीचर्स
Advertisement
trendingNow12495049

Xiaomi 15 Pro में क्या कुछ होगा खास, लॉन्च से पहले सामने आई डिटेल्स, जानें फीचर्स

Xiaomi 15 Pro: शाओमी जल्द ही चीन में अपने Xiaomi 15 सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro वाले इस लाइनअप में पहली बार Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा. 

Xiaomi 15 Pro में क्या कुछ होगा खास, लॉन्च से पहले सामने आई डिटेल्स, जानें फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi हर बार अपने यूजर्स के लिए कुछ खास लेकर आता है. अब कंपनी जल्द ही चीन में अपने Xiaomi 15 सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro वाले इस लाइनअप में पहली बार Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा. लॉन्च से पहले कंपनी ने Xiaomi 15 Pro के लिए स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है. इसमें 5X टेलीफोटो कैमरा और 6,100mAh की बैटरी शामिल है. यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन होगा. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

Xiaomi 15 Pro में क्या कुछ हो सकता है खास 

Xiaomi ने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट करके अपने आने वाले Xiaomi 15 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है. इसमें फोन की बैटरी, कैमरा और प्रोसेसर के बारे में बताया गया है. Xiaomi 15 Pro में कस्टमाइज्ड ल्यूमिनस M9 मटेरियल के साथ 2K माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले होगा. यह स्मार्टफोन को पतले बेजल और 3,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करेगा. इस टेक्नोलॉजी से बिजली की खपत में भी 10% की कमी होने की उम्मीद है. 

यह भी पढ़ें - दुनिया में सबसे अनोखा है Apple का ये डिवाइस, फीचर्स भी हैं कमाल के, कहीं नहीं मिलेगा ऐसा एक्सपीरियंस

Xiaomi 15 और 15 Pro दोनों ही Snapdragon 8 Elite चिपसेट से चलेंगे, जो शाओमी की HyperCore टेक्नोलॉजी के साथ जुड़े हुए हैं. यह कॉम्बिनेशन पिछली पीढ़ी की तुलना में 45% परफॉर्मेंस को बढ़ावा देने और 52% बिजली की खपत में कमी का वादा करता है. 

यह भी पढ़ें - iPhone 16 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जल्दी कर लें बुक, हाथ से निकल न जाए ऑफर

शाओमी 15 सीरीज के प्रदर्शन को दिखाने के लिए, कंपनी ने खुलासा किया कि उसने 2K रिजॉल्यूशन में 11 घंटे तक एक 3D गेम खेलते हुए लगातार 59.4 fps फ्रेम रेट बनाए रखा. डिवाइस गेम खेलने के दौरान 42.1 डिग्री सेल्सियस का टेम्प्रेचर बनाए रखने में कामयाब रहा. आधिकारिक टीजर ने यह भी कन्फर्म किया है कि फोन के कैमरा यूनिट पर Leica की ब्रांडिंग होगी. इसके अलावा फोन में 5X पेरिस्कोप कैमरा भी शामिल होगा जो 10X लॉसलेस जूम प्रदान करेगा. डिवाइस में 6,100mAh की बैटरी होगी.

Trending news