Xiaomi 14 तीन मॉडल में आता है - Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro और Xiaomi 14 Ultra, पर भारत में शायद सिर्फ Xiaomi 14 (पोस्ट में कहीं भी सीरीज नहीं लिखा है) ही आएगा. ये बात उस तस्वीर से पता चलती है जो Xiaomi इंडिया ने अपने X प्लैटफॉर्म पर शेयर की है.
Trending Photos
महीनों के अफवाहों के बाद, Xiaomi ने आखिरकार पुष्टि कर दी है कि उनका सबसे ज़बरदस्त फ़ोन, Xiaomi 14 भारत में 7 मार्च को लॉन्च हो रहा है. बता दें, ये फोन चीन में तो पिछले साल अक्टूबर में ही आ गया था और बाकी दुनिया के लिए इसकी लॉन्चिंग अभी 25 फरवरी को होने वाली है.
Xiaomi 14 तीन मॉडल में आता है - Xiaomi 14, Xiaomi 14 Pro और Xiaomi 14 Ultra, पर भारत में शायद सिर्फ Xiaomi 14 (पोस्ट में कहीं भी सीरीज नहीं लिखा है) ही आएगा. ये बात उस तस्वीर से पता चलती है जो Xiaomi इंडिया ने अपने X प्लैटफॉर्म पर शेयर की है.
Lighting up a path for the coming legend. #Xiaomi14 is ready to capture all the illuminating moments.
Stay tuned! #XiaomixLeica pic.twitter.com/BRYufAC8D6
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) February 19, 2024
Xiaomi 14 expected specs
अभी तक Xiaomi India ने भारत में आने वाले Xiaomi 14 फोन के बारे में कुछ नहीं बताया है, न तो इसके फीचर्स के बारे में, न ही इसकी कीमत के बारे में। लेकिन चीन में लॉन्च हुए इसी फोन के बारे में पता करके हम अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत वाला कैसा होगा. चीन में लॉन्च हुए Xiaomi 14 में 6.36 इंच की 1.5K LTPO OLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है.
चीन में लॉन्च हुए फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे मिलते हैं, जिन्हें Leica के साथ मिलकर बनाया गया है. इनमें से मेन कैमरा 50MP का है, जिसके साथ OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) और Leica Summilux लेंस मौजूद है. साथ ही एक 50MP टेलीफोटो लेंस और एक 50MP अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया गया है. चीन में लॉन्च हुए वर्जन में आगे की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा है, जो वीडियो कॉलिंग और अच्छी सेल्फी के लिए काफी अच्छा है.
फोन में एक शानदार 4610 mAh बैटरी है जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. चीन में ये फोन चार रंगों में आया था: जेड ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट और स्नो माउंटेन पिंक. हालांकि, भारत में कौन से रंग आएंगे, इसकी जानकारी अभी नहीं है.