WhatsApp पर कर सकेंगे वो जो अब तक था नामुमकिन! नए फीचर ने मचाया धमाल
Advertisement
trendingNow11256570

WhatsApp पर कर सकेंगे वो जो अब तक था नामुमकिन! नए फीचर ने मचाया धमाल

WhatsApp New Feature: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात करने के लिए अगर आप भी वॉट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं तो हमारे पास आपके लिए एक कमाल के फीचर की जानकारी है जो आने वाले समय में जारी किया जाएगा. ये वो फीचर है जिसका तमाम यूजर्स काफी इंतजार कर रहे हैं..

 

Photo Credit: Tom's Guide

WhatsApp Update Voice Notes on Status: दुनिया में वैसे तो कई सारे चैटिंग ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स हैं जिनका इस्तेमाल किया जाता है लेकिन एक ऐप जिसको लगभग हर कोई यूज करता है और जो सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध प्लेटफॉर्म्स में गिना जाता है, वो वॉट्सएप (WhatsApp) है. समय-समय पर वॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए कई सारे आकर्षक फीचर्स जारी करता रहता है. इसी तरह, खबरों की मानें तो वॉट्सएप पर एक और नया फीचर जारी किया जा रहा है जिसके बारे में सुनकर यूजर्स काफी खुश हैं और इसका काफी इंतजार भी कर रहे हैं. हम आपको बताएंगे कि ये फीचर क्या है, इसका फायदा क्या होगा और ये कैसे और कब तक यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा..

WhatsApp लेकर आ रहा नया फीचर 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WABetaInfo की लेटेस्ट रिपोर्ट का यह कहना है कि वॉट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है. यह फीचर वॉट्सएप के यूजर्स को कुछ ऐसा करने की अनुमति देगा जो अब तक वॉट्सएप पर यूजर्स नहीं कर पा रहे थे. इस फीचर का सीधा संबंध वॉट्सएप के स्टेट्स अपडेट से है. सस्पेन्स खोलते हुए हम आपको बता दें कि वॉट्सएप जिस नए फीचर पर काम कर रहा है वो यह है कि अब यूजर्स वॉट्सएप पर तस्वीरें और वीडियोज के साथ-साथ ऑडियो नोट्स भी शेयर कर सकेंगे. 

WhatsApp Status पर लगा सकेंगे ऑडियो नोट्स

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, नए अपडेट के बाद आप जब भी कोई वॉट्सएप स्टेटस (WhatsApp Status) लगाएंगे, आप उसपर फोटोज और वीडियोज के अलावा वॉयस नोट्स (WhatsApp Voice Notes) का भी इस्तेमाल कर सकेंगे. स्टेटस पर शेयर किए जाने वाले वॉयस नोट को 'वॉयस स्टेटस' (WhatsApp Voice Status) कहा जा सकता है. 

कैसे काम करेगा ये फीचर 

WABetaInfo की जिस रिपोर्ट की हम बात कर रहे हैं, उसमें स्क्रीनशॉट के जरिए डिटेल में बताया गया है कि ये फीचर काम कैसे करेगा. स्क्रीनशॉट के हिसाब से स्टेटस टैब में नीचे की तरफ एक नया ऑप्शन या आइकन होगा जिससे यूजर स्टेटस अपडेट पर वॉयस नोट इस्तेमाल कर सकेगा. जिसको भी आप अपने स्टेटस को दिखाने की अनुमति देंगे, वो इस 'वॉयस स्टेटस' को सुन सकेगा. ध्यान रहे, ये वॉयस स्टेटस भी वॉट्सएप के एंड टू एंड इन्क्रिप्शन के तहत आएगा. 

आपको बता दें कि फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है और इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है कि इसे कब तक और किन डिवाइसेज के लिए जारी किया जाएगा.  

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news