Whatsapp New Feature: इन दिनों व्हाट्सएप के कई यूजर्स उससे नाराज चल रहे हैं. खबर है कि व्हाट्सएप यूजर्स के माइक्रोफोन ऐक्सेस कर रहा है. इसकी वजह से डाटा लीक का खतरा पैदा हो गया है.
Trending Photos
Is Whatsapp Accessing Microphone: हाल ही में जाने-माने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (Instant messaging app WhatsApp) पर बड़ा आरोप लगा है. खबरों की मानें तो व्हाट्सएप बैकग्राउंड में आपके फोन का माइक्रोफोन ऐक्सेस (microphone access) कर रहा है. यह आरोप एक इंजीनियर द्वारा लगाया गया है. इसके बाद से दुनिया का ध्यान इस मामले की ओर गया. आरोप लगाने वाले शख्स ने इससे जुड़ा स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इंजीनियर के अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी कंपनी से इसकी शिकायत की है.
कहीं आपके साथ भी तो ऐसा नहीं हो रहा है? अगर आपको शंका है कि व्हाट्सएप आपका माइक्रोफोन ऐक्सेस (microphone access) कर रहा है तो तुरंत इसे चेक करें. इसके लिए यहां एक आसान-सा तरीका बताया जा रहा है जिसके इस्तेमाल से आपको पता चल जाएगा कि आखिर सच क्या है?
WhatsApp has been using the microphone in the background, while I was asleep and since I woke up at 6AM (and that's just a part of the timeline!) What's going on? pic.twitter.com/pNIfe4VlHV
— Foad Dabiri (@foaddabiri) May 6, 2023
व्हाट्सएप सेटिंग से बनेगा काम
आपको सबसे पहले अपने फोन में जाकर व्हाट्सएप की सेटिंग ओपन करनी है. सेटिंग ओपन करने के बाद व्हाट्सएप के प्राइवेसी में जाने के लिए क्लिक करना है. प्राइवेसी और सिक्योरिटी सेटिंग में जाने के बाद यहां आपको माइक्रोफोन यूज करने वाले सभी ऐप्स की टाइमलाइन को देखना है. यहां आपको पता चल जाएगा कि क्या आपका व्हाट्सएप माइक्रोफोन यूज कर रहा है या नहीं. इस टाइमलाइन के जरिए आप जान सकते हैं कि जब आप माइक्रोफोन नहीं यूज कर रहे थे, तब भी क्या व्हाट्सएप आपका माइक्रोफोन को इस्तेमाल कर रहा था.
Over the last 24 hours we’ve been in touch with a Twitter engineer who posted an issue with his Pixel phone and WhatsApp.
We believe this is a bug on Android that mis-attributes information in their Privacy Dashboard and have asked Google to investigate and remediate. https://t.co/MnBi3qE6Gp
— WhatsApp (@WhatsApp) May 9, 2023
इन यूजर्स के साथ ज्यादा दिक्कत
अगर आप Android-12 या उसके ऊपर का वर्जन इस्तेमाल कर रहे होंगे, तब इस तरह की दिक्कत आपको देखने को मिलेगी. शिकायत मिलने के बाद व्हाट्सएप ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. व्हाट्सएप का कहना है कि यह किसी बग की वजह से हुआ होगा. इस मामले के बाद से कंपनी पर प्राइवेसी को लेकर कई सवाल खड़े किए गए हैं.