Trending Photos
Reliance Jio, Airtel, BSNL और Vi के यूजर्स के लिए अच्छी खबर आ रही है. कल, 11 दिसंबर 2024 से, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) एक नया नियम लागू करेगा, जिसे मैसेज ट्रेसबिलिटी कहा जाता है. यह नियम हमारे मोबाइल फोन पर आने वाले स्पैम मैसेज को कम करने के लिए बनाया गया है. यह नया नियम शुरू में 1 दिसंबर से लागू होने वाला था, लेकिन सेवा प्रोवाइडर्स को तैयारी के लिए थोड़ा और समय देने के लिए इसे आगे बढ़ा दिया गया. मूल रूप से, यह नियम 31 अक्टूबर तक लागू होना था, लेकिन टेलीकॉम कंपनियों के अनुरोध पर इसे 1 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया.
नए रूल से मिलेगी आपको राहत
अभी तक, बहुत से धोखाधड़ी वाले मैसेज और स्पैम का सोर्स पता लगाना मुश्किल होता है. इस नई तकनीक का मकसद इसे बदलना है. इन मैसेजों के सोर्स का पता लगाना आसान बनाकर, TRAI लोगों को धोखाधड़ी से बचाने की उम्मीद कर रहा है. इस नए सिस्टम से, मैसेज भेजने वाले से लेकर उसे डिलीवर करने वाले तक, हर व्यक्ति का पता लगाया जा सकेगा. इससे एक साफ-सुथरी प्रक्रिया बनेगी, जिसमें टेलीमार्केटर जैसे लोग भी शामिल होंगे. यह प्रक्रिया मैसेज को सेवा प्रदाता तक पहुंचने से पहले पूरी होगी.
TRAI ने इस बात का भी ध्यान रखा है कि इस नए नियम से जरूरी मैसेज, जैसे कि बैंकिंग और दूसरी सेवाओं के लिए आने वाले OTP, देरी से न पहुंचें. उन्होंने कहा है कि ये जरूरी मैसेज समय पर ही पहुंचेंगे. समय पर पहुंचेंगे जरूरी OTP.
इस नए नियम के तहत, बिना रजिस्ट्रेशन वाले प्रमोशनल मैसेज और स्पैम ब्लॉक हो जाएंगे. इससे यूजर्स को विज्ञापन और प्रमोशनल मैसेज पहचानने में आसानी होगी. 27,000 से ज्यादा कंपनियों ने पहले ही रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, और यह प्रक्रिया तेजी से चल रही है. कुल मिलाकर, इस नए नियम से सभी के लिए संचार सुरक्षित और पारदर्शी हो जाएगा.