Zero Data Recharge Plan: TRAI ने Airtel, VI के साथ अन्य टेलिकॉम कंपनियों को सस्ते प्लान्स लाने को कहा है. जिसके बाद इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि जल्द ही कंपनियां जीरो डेटा प्लान पेश कर सकती हैं.
Trending Photos
TRAI News: एक बार फिर TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) ने टेलीकॉम कंपनियों से सस्ते प्लान लाने को कहा है. इससे पहले भी TRAI ने इस संबंध में टेलीकॉम कंपनियों से कहा था.
जीरो-डेटा रिचार्ज प्लान
TRAI का कहना है कि टेलीकॉम कंपनियों को जीरो-डेटा प्लान (Zero Data Plan) लाना चाहिए. साथ ही ये प्लान किफायती होने चाहिए. TRAI का कहना है Airtel, VI,BSNL के साथ अन्य टेलीकॉम कंपनियों को ऐसे प्लान लाने चाहिए जो यूजर्स को केवल वॉयस या SMS ऑफर्स के साथ मिलें.
TRAI ने सस्ते रिचार्ज प्लान्स लाने को कहा
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो TRAI के अधिकारियों ने बीते दो दिनों में टेलीकॉम कंपनियों के अधिकारियों मुलाकात कर इस बात को लेकर चर्चा की. TRAI का फोकस सस्ते प्लान्स पर है. साथ ही डेटा बेनिफिट्स के अलावा भी टेलीकॉम कंपनियों से प्लान लाने के लिए कहा गया है.
TRAI का कहना है कि ऐसे प्लान्स कंपनियां लेकर आएं जिनमें यूजर्स को केवल वॉयस कॉलिंग मिले या SMS की सुविधा उन प्लान्स में शामिल हो. एक अधिकारी का कहना है, '' टेलीकॉम कंपनियों द्वारा खर्च की जाने वाली डेटा की औसत लागत पर वॉयस-ओनली प्लान(Voice only plan) की कीमत में कटौती निर्भर होनी चाहिए.''
बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों ने TRAI के आदेशों का पालन करते हुए हुए अपने प्लान्स की कीमतों में कटौती की. Aitel की बात करें तो कंपनी ने प्लान की कीमतों में करीब 6 प्रतिशत की कटौती की थी. जिसके बाद टैरिफ करीब 8% तक सस्ता ओरिजनल प्लान से तुलना में हो गया.
जल्द ही अन्य टेलीकॉम कंपनियों द्वारा भी प्लान में कटौती की उम्मीद जताई जा रही है. 23 जनवरी से TRAI के आदेशों का पालन कंपनियां कर रही हैं. हालांकि Airtel, VI और BSNL के साथ अन्य टेलीकॉम कंपनियों पर पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ अभी इस बात पर निर्भर करता है कि उसके एक्टिव कंज्यूमर कितने हैं?
ये भी पढ़िए-
Flipkart पर कीमत से कम मिलेंगे सामान! नोटों की गड्डी नहीं 'सिक्कों' से होगा काम
क्या है 'जम्प्ड डिपॉजिट स्कैम'? UPI से पेमेंट करते समय ना करें ये गलतियां