WiFi की घटिया स्पीड ने कर रखा है नाक में दम? तुरंत अपनाएं ये ट्रिक
Advertisement

WiFi की घटिया स्पीड ने कर रखा है नाक में दम? तुरंत अपनाएं ये ट्रिक

अक्सर हम सभी स्लो-इंटरनेट की स्पीड (Slow Internet Speed) से काफी परेशान रहते हैं, और वर्क फ्रॉम होम में खासकर ऐसी शिकायतें बढ़ने लगीं हैं. अगर कोई जरूरी ऑनलाइन मीटिंग चल रही हो या कोई दूसरा जरुरी काम चल रहा हो और स्पीड कम हो जाए तो बहुत गुस्सा आता है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अक्सर हम सभी स्लो-इंटरनेट की स्पीड (Slow Internet Speed) से काफी परेशान रहते हैं, और वर्क फ्रॉम होम में खासकर ऐसी शिकायतें बढ़ने लगीं हैं. अगर कोई जरूरी ऑनलाइन मीटिंग चल रही हो या कोई दूसरा जरुरी काम चल रहा हो और स्पीड कम हो जाए तो बहुत गुस्सा आता है. ऐसे में सभी लोग इस समस्या से पार पाना चाहते हैं.

  1. Wifi का स्पीड हो गई है कम?
  2. चेक करें अपने WiFi चैनल की Frequency रेंज
  3. इस तरह बढ़ाएं अपने Wifi की स्पीड
  4.  

हम सभी ने अपने WiFi राउटर या ब्रॉडबैंड की इंटरनेट स्पीड को तेज करने के लिए कई तरीके जरूर अपनाएं होंगे लेकिन इन घरेलू नुस्खों से कोई खास फायदा नहीं होता है. तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताते हैं जिससे आप अपने WiFi की इंटरनेट स्पीड को कई गुना बढ़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: त्योहारी सीजन में ईमेल पर होने वाले इस नए फ्रॉड से बचें, कुछ ऐसे लगा रहे हैं चूना

इन तरीकों से बढ़ेगी आपके WiFi की स्पीड

  • गूगल प्ले स्टोर (Play Store) पर ऐसे कई ऐप्स हैं जो WiFi चैनल्स और फ्रिक्वेंसी को एनालाइज (Analyse) कर सकते हैं. इनमें से कोई भी अच्छा ऐप डाउनलोड करके फ्रिक्वेंसी को चेक करिए. अगर ये ऐप वीक चैनल का सिग्नल देता है तो आप सेटिंग्स में जाकर कुछ बदलाव करके इंटरनेट स्पीड बढ़ा सकते हैं.
  • ब्राउजर में जाकर अपने ब्रॉडबैंड की सेटिंग में लॉगइन करें.
  • फिर वायरलेस सेटिंग से एडवांस सेटिंग में जाएं.
  • एडवांस सेटिंग में ऑप्टिमम कनेक्शन सेलेक्ट करें और उस सेटिंग को सेव कर लें.
  • ये सब करने के बाद अपने राउटर को रीस्टार्ट करें.

ये तरीके निश्चित ही आपके इंटरनेट की स्पीड को तेज कर देंगे. लेकिन फिर भी अगर स्पीड में दिक्कत हो तो आप अपने इंटरनेट प्रोवाइडर से टेक्निकल सपोर्ट के लिए संपर्क करें.

LIVE TV

Trending news