Tech Tips: …नहीं तो बम की तरह ब्लास्ट हो जाएगा आपका बेशकीमती स्मार्टफोन! भूल के भी ना करें ये गलतियां
Advertisement
trendingNow12608522

Tech Tips: …नहीं तो बम की तरह ब्लास्ट हो जाएगा आपका बेशकीमती स्मार्टफोन! भूल के भी ना करें ये गलतियां

Tech Tips: अगर आप भी लगातार कुछ गलतियों को दोहरा रहें हैं तो सावधान हो जाएं नहीं तो बम की तरह आपका बेशकीमती स्मार्टफोन ब्लास्ट हो सकता है. जानिए इससे कैसे बचा जाए?

symbolic picture

Tech Tips: वर्तमान में स्मार्टफोन लोगों के हाथों की शोभा बढ़ा रहा है, हर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा है. स्मार्टफोन के इस्तेमाल से रोजमर्रा के कई कामों में मदद मिलती है. लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि स्मार्टफोन के साथ कुछ गलतियां ना करें नहीं तो आपका स्मार्टफोन ब्लास्ट हो सकता है.

आप भी कभी ना कभी स्मार्टफोन फटने जैसी घटनाओं से जुड़ी खबरों से रू-ब- रू हुए होंगे. बीते कुछ सालों में इससे जुड़ी घटनाओं में बढ़ोतरी भी देखने को मिली है. ज्यादातर ऐसे मामले हमारी ही गलतियों के कारण होते हैं.

नकली चार्जर और बैटरी का उपयोग करना

अपने स्मार्टफोन को कभी भी नकली चार्जर से चार्ज नहीं करें. साथ ही स्मार्टफोन में बैटरी भी ओरिजनल ही लगाएं. नकली चार्जर की वजह से स्मार्टफोन के सर्किट को नुकसान होता है. साथ ही नकली बैटरी भी सही वोल्टेज सप्लाई नहीं करती है. इस वजह से फोन के फटने की संभावना बढ़ जाती है.

बैटरी का ओवरहीट होना बनता है कारण

लिथियम-आयन का उपयोग स्मार्टफोन की बैटरी में होता है. लिथियम-आयन ज्यादा गर्मी को सहन नहीं कर पाता है. अगर ज्यादा समय तक फोन चार्ज पर लगा रहता है या फिर फोन का ज्यादा इस्तेमाल गेमिंग का अन्य कार्यों के लिए किया जाता है तो ये बैटरी फटने का कारण बन सकता है.

ज्यादा चार्जिंग या डिस्चार्जिंग

फोन को ज्यादा चार्ज करने की वजह से भी बैटरी का नुकसान होता है. इसके अलावा फोन की बैटरी को बार-बार चार्ज करने से भी बचना चाहिए. नहीं तो बैटरी के फटने का खतरा बढ़ सकता है.

फोन को फटने से बचाने के लिए क्या उपाय करें-
ओरिजिनल चार्जर और बैटरी का इस्तेमाल करने में कंजूसी ना करें.
फोन को लंबे समय तक चार्ज करने से बचें.
बैटरी अगर फूल गई है तो रिस्क ना लें इसे तुरंत बदलें.
फोन में ज्यादा हैवी Apps के इस्तेमाल से बचें.

ये भी पढ़ें-

Tech Tips: Gmail में बढ़ाया जा सकता है Undo सेंड का टाइम, बस करना होगा ये काम

BSNL के 365 दिन वाले प्लान ने नहीं छोड़ी कोई भी कसर, Jio, Airtel और Vi को  चिंता में धकेला!
 

 

 

Trending news