iPhone 14 और Samsung से 'पंगा' लेने आ रहा Sony का सबसे पावरफुल Smartphone, डिजाइन ने लूटी महफिल
Advertisement
trendingNow11569755

iPhone 14 और Samsung से 'पंगा' लेने आ रहा Sony का सबसे पावरफुल Smartphone, डिजाइन ने लूटी महफिल

Sony अपना मोस्ट एंटिसिपेटेड स्मार्टफोन पेश करने वाला है, जिसका नाम Sony Xperia 1V होगा. आने वाले इस फोन के पूरे रेंडर और फोन के बारे में कई जानकारी लीक हो गई है.

 

iPhone 14 और Samsung से 'पंगा' लेने आ रहा Sony का सबसे पावरफुल Smartphone, डिजाइन ने लूटी महफिल

Apple ने iPhone 14 को पिछले साल लॉन्च किया था. उसके बाद Samsung ने इसी महीने 1 फरवरी को Galaxy S23 Series को लॉन्च किया. अब Sony अपना मोस्ट एंटिसिपेटेड स्मार्टफोन पेश करने वाला है, जिसका नाम Sony Xperia 1V होगा. इस डिवाइस से बाजार में नए स्तर के इनोवेशन और परफॉर्मेंस लाने की उम्मीद है. आने वाले इस फोन के पूरे रेंडर और फोन के बारे में कई जानकारी लीक हो गई है. 

Sony Xperia 1V के रेंडर्स हुए लीक

जाने-माने लीकस्टर OnLeaks ने ग्रीनस्मार्टफोन्स के साथ मिलकर रेंडर्स को लीक किया था. Sony Xperia 1V का डिजाइन सबसे अलग होगा. फोन ेमें काफी कम बेजल्स होंगे. यह फोन की क्वालिटी को और इन्हैंस करेगा. पीछे से फोन एक्सपीरिया 1 IV के समान है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. 

Sony Xperia 1V Specs

Sony Xperia 1V स्नैपड्रैगन 8 Gen2 प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है, जो मार्केट में सबसे पावरफुल स्मार्टफोन में से एक होगा. इस प्रोसेसर की मदद से फोन गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट होगा. फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 48-मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रावाइड लेंस और 12-मेगापिक्सल का तृतीयक टेलीफोटो लेंस हो सकता है.

Sony Xperia 1V Battery

Sony Xperia 1V के फ्रेम की बात करें तो इसमें इनबिल्ट फिंगरप्रिंट रीडर होगा. इसके साथ हेडफोन जैक, शटर बटन और पावर बटन हैं. उसी तरफ वॉल्यूम रॉकर भी मिलते हैं. सिम ट्रे के पास में USB-Type C पोर्ट भी मिलेगा. वहीं सामने की तरफ 12MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी होगा. वहीं फोन में 5000mAh की बैटरी होगी. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news