नकली चार्जर से बम की तरह फट सकता है फोन, यह ऐप बताएगा असलियत, जानें कैसे
Advertisement
trendingNow12596296

नकली चार्जर से बम की तरह फट सकता है फोन, यह ऐप बताएगा असलियत, जानें कैसे

Smartphone Blast: मार्केट में ऐसे चार्जर मौजूद हैं जो असली जैसे दिखते हैं असली होने का दावा करते हैं. लेकिन, असल में यह नकली होते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि असली और नकली चार्जर की पहचान कैसे करें. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं. 

नकली चार्जर से बम की तरह फट सकता है फोन, यह ऐप बताएगा असलियत, जानें कैसे

Fake Mobile Charger: आज के समय में हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है. फोन को चार्ज करने के लिए हम चार्जर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि नकली चार्जर आपके स्मार्टफोन को खराब कर सकता है, यहां तक कि नकली चार्जर से फोन बम की तरह फट भी सकता है. इसलिए स्मार्टफोन को हमेशा ओरिजिनल चार्जर से चार्ज करने की सलाह दी जाती है. 

नकली चार्जर की पहचान 
मार्केट में ऐसे चार्जर मौजूद हैं जो असली जैसे दिखते हैं असली होने का दावा करते हैं. लेकिन, असल में यह नकली होते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि असली और नकली चार्जर की पहचान कैसे करें. इसके लिए आप सरकार की BIS Care App का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें -  Reliance Jio का बेस्ट 5G प्लान, 28 दिनों तक रोज मिलेंगे इतने सारे फायदे, जानें बेनिफिट्स

BIS Care App से करें असली और नकली चार्जर की पहचान

भारत सरकार ने नकली चार्जर से बचने के लिए एक ऐप बनाया है, जिसका नाम है BIS Care. इस ऐप की मदद से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका चार्जर असली है या नकली. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं.

ऐप का इस्तेमाल कैसे करें

डाउनलोड करें - गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल प्ले स्टोर से बीआईएस केयर ऐप डाउनलोड करें.
वेरीफाई करें - ऐप खोलें और "Verify R no. under CRS" ऑप्शन पर क्लिक करें.
सीरियल नंबर या QR कोड स्कैन करें - चार्जर पर दिया गया सीरियल नंबर या QR कोड स्कैन करें.
रिजल्ट - इसके बाद ऐप आपको चार्जर की सारी डिटेल्स दिखा देगा. 

यह भी पढ़ें - Blinkit से 10 मिनट में घर पर डिलीवर होगा लैपटॉप, मॉनिटर और प्रिंटर, इन शहरों लाइव हुई सर्विस

क्यों खतरनाक होते हैं नकली चार्जर?

बैटरी में खराबी - नकली चार्जर से फोन चार्ज करने पर बैटरी ओवरहीट हो सकती है और फट सकती है.
शॉर्ट सर्किट - नकली चार्जर में शॉर्ट सर्किट होने का खतरा ज्यादा होता है, जिससे फोन खराब हो सकता है.
आग का खतरा - नकली चार्जर से स्मार्टफोन चार्ज करने  से आग भी लग सकती है. 

Trending news