Trending Photos
Samsung अपने नए 5G Smartphone पर काम कर रहा है. उम्मीद की जा रही है कि हमें बहुत जल्द कम कीमत वाला 5जी फोन मिलेगा. फोन का नाम Galaxy A14 5G बताया जा रहा है और इसको कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर स्पॉट किया गया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि फोन जल्द लॉन्च होगा. भारत और थाईलैंड में फोन पहले लॉन्च होगा, क्योंकि इसको BIS (Bureau of Indian Standards) और Thailand की NBTC सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर देखा गया है.
सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखा फोन
टिपस्टर मुकुल शर्मा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. BIS में फोन को SM-A146B/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्टेड किया गया है तो वहीं NBTC लिस्टिंग में Galaxy A14 5G का मॉडल नंबर SM-A146P/DSN है.
भारत में आएगा अलग प्रोससर के साथ
सिर्फ यही जानकारी अब तक सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर शेयर किया गया है. कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी, जहां फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ था. फोन के दो SOC वर्जन्स में लॉन्च होने की उम्मीद है. US मार्केट में इसमें डाइमेंशन 700 चिपसेट मिलेगा, वहीं बाकी जगह मिड रेंज Exynos प्रोसेसर होगा.
Samsung Galaxy A14 5G Specifications
Galaxy A14 5G में 6.8-इंच के डिस्प्ले मिलने की संभावना है, जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन मिलेगी. A14 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसल मिलने की जानकारी है. वहीं सामने की तरफ 13MP का सेल्फी शूटर मिलेगा. वहीं बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं