Samsung लाया Fold5 और Flip5 पर छप्परफाड़ Offer! ऐसे मिल रहा बेहद सस्ते में
Advertisement
trendingNow11827457

Samsung लाया Fold5 और Flip5 पर छप्परफाड़ Offer! ऐसे मिल रहा बेहद सस्ते में

Samsung ने पांचवीं जनरेशन के फोल्डेबल्स, 'गैलेक्सी जेड फ्लिप5' और 'जेड फोल्ड5', के साथ-साथ अपनी गैलेक्सी टैब एस9 सीरीज के लिए एक लाइव कॉमर्स इवेंट को होस्ट किया. कंपनी ने कहा कि इन डिवाइसेस पर प्री-बुक ऑफर के साथ-साथ अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा. 

 

Samsung लाया Fold5 और Flip5 पर छप्परफाड़ Offer! ऐसे मिल रहा बेहद सस्ते में

Samsung Offers: सैमसंग ने बुधवार को दोपहर 12 बजे पांचवीं जनरेशन के फोल्डेबल्स, 'गैलेक्सी जेड फ्लिप5' और 'जेड फोल्ड5', के साथ-साथ अपनी गैलेक्सी टैब एस9 सीरीज के लिए एक लाइव कॉमर्स इवेंट को होस्ट किया. इस इवेंट के दौरान, कस्टमर्स सैमसंग डॉट कॉम पर इन डिवाइसों को प्री-बुक करने का मौका पाएंगे, और उन्हें प्री-बुक ऑफर के साथ-साथ अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा. यानी कंपनी ने लेटेस्ट फोल्ड5, फ्लिप5 और टैब एस9 पर धमाकेदार ऑफर्स पेश किए हैं. आइए जानते हैं कैसे इन डिवाइस को सस्ते में प्राप्त कर सकते हैं...

Galaxy Z Fold5 पर 12 हजार का एक्सचेंज बोनस
कंपनी ने एक बयान में कहा, लाइव कॉमर्स इवेंट के दौरान गैलेक्सी जेड फ्लिप5 और जेड फोल्ड5 की प्री-बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को 8,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा, कंज्यूमर्स गैलेक्सी जेड फ्लिप5 की प्री-बुकिंग पर 12,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और गैलेक्सी जेड फोल्ड5 की प्री-बुकिंग पर 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और मेमोरी अपग्रेड प्राप्त कर सकते हैं.

मिलेगा इतना कुछ
कंपनी ने कहा, 'लाइव कॉमर्स के हिस्से के रूप में, कंज्यूमर्स को गैलेक्सी जेड फ्लिप5 के साथ 4,199 रुपये का एक सिलिकॉन केस रिंग कवर और गैलेक्सी जेड फोल्ड5 के साथ 6,299 रुपये का एक फ्री स्टैंडिंग फोन केस मिलेगा.' गैलेक्सी टैब एस9 की प्री-बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को 12,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा और 8000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा.

कीबोर्ड पर मिलेगा 50% का डिस्काउंट
साथ ही, इवेंट के दौरान टैब एस9 की प्री-बुकिंग करने वाले कंज्यूमर्स को कीबोर्ड कवर पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. कंपनी ने कहा, 'गैलेक्सी जेड फ्लिप5 सेल्फ-एक्सप्रेशन के लिए निर्मित पॉकेट-साइज डिवाइस से एक स्टाइलिश, यूनिक फोल्डेबल एक्सपीरियंस प्रदान करता है. गैलेक्सी जेड फ्लिप5 की आउटर स्क्रीन अब 3.78 गुना बड़ी है और पहले से कहीं अधिक उपयोगिता प्रदान करती है.'

टेक जायंट के अनुसार, गैलेक्सी जेड फोल्ड5 स्मार्टफोन गैलेक्सी जेड सीरीज में सबसे पावरफुल परफॉर्मेंस देता है क्योंकि यह अब तक का सबसे पतला, सबसे हल्का फोल्ड है. कंपनी ने कहा, 'गैलेक्सी टैब एस9 गैलेक्सी के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 की पावर के साथ एपिक व्यू और एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस करने के लिए डायनामिक एमोलेड 2एक्स डिस्प्ले के साथ आता है.'

कितनी है कीमत
गैलेक्सी जेड फ्लिप5 की कीमत 99,999 रुपये (8/256 जीबी) से शुरू होती है, जबकि गैलेक्सी जेड फोल्ड5 154,999 रुपये (12/256 जीबी) से उपलब्ध है. गैलेक्सी टैब एस9 के वाईफाई वेरिएंट की कीमत 83,999 रुपये और 5जी वेरिएंट की कीमत 96,999 रुपये से शुरू होती है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news