Redmi Note 13 Series Sale Start: जानिए तीनों मॉडल्स की कीमत, ऑफर्स और सबकुछ
Advertisement
trendingNow12053037

Redmi Note 13 Series Sale Start: जानिए तीनों मॉडल्स की कीमत, ऑफर्स और सबकुछ

रेडमी नोट 13 सीरीज की सेल शुरू हो चुकी है. सीरीज में तीन मॉडल्स (रेडमी नोट 13, रेडमी नोट 13 प्रो और रेडमी नोट 13 प्रो प्लस) हैं. रेडमी नोट 13 5G सीरीज की कीमत ₹16,999 से शुरू होती है और टॉप मॉडल, रेडमी नोट 13 प्रो+ के हाईएस्ट वर्जन की कीमत ₹33,999 तक जाती है. आइए जानते हैं क्या ऑफर्स मिल रहे हैं...

 

Redmi Note 13 Series Sale Start: जानिए तीनों मॉडल्स की कीमत, ऑफर्स और सबकुछ

रेडमी नोट 13 सीरीज के स्मार्टफोन, जिसमें रेडमी नोट 13, रेडमी नोट 13 प्रो और रेडमी नोट 13 प्रो प्लस शामिल हैं, आज 10 जनवरी से भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है. रेडमी नोट 13 5G सीरीज की कीमत ₹16,999 से शुरू होती है और टॉप मॉडल, रेडमी नोट 13 प्रो+ के हाईएस्ट वर्जन की कीमत ₹33,999 तक जाती है. लॉन्च के समय, रेडमी इंडिया ने स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर्स की भी घोषणा की. लॉन्च के दिन, कीमत से लेकर बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील तक, यहां वह सब कुछ है जो आपको जानना चाहिए.

Redmi Note 13 5G series price

Redmi Note 13 5G तीन अलग-अलग ऑप्शन्स में आता है:

कम कीमत वाला मॉडल: 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज, कीमत ₹16,999.
बीच का मॉडल: 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज, कीमत ₹18,999.
सबसे महंगा मॉडल: 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज, कीमत ₹20,999.

Redmi Note 13 Pro 5G भी तीन अलग-अलग ऑप्शन्स में आता है:

कम कीमत वाला मॉडल: 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज, कीमत ₹23,999.
बीच का मॉडल: 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज, कीमत ₹25,999.
सबसे महंगा मॉडल: 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज, कीमत ₹27,999.

सबसे दमदार Redmi Note 13 Pro+ मॉडल, जिसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है, कीमत ₹29,999 से शुरू होती है. 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल ₹31,999 में मिलता है और सबसे टॉप मॉडल, जिसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज है, इसकी कीमत ₹33,999 है.

एक्सचेंज ऑफर भी

बता दें, बताई गई कीमतों में बैंक ऑफर शामिल हैं. ICICI डेबिट और क्रेडिट कार्ड से Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ खरीदने पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी. वहीं, Redmi Note 13 5G खरीदने पर भी ICICI कार्ड का इस्तेमाल करने से 1,000 रुपये की छूट मिलेगी और ऊपर से, पुराना स्मार्टफोन बदले में देने पर भी 2,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है.

Trending news