Smartphone Launch: दिल लूटने आ रहा है Realme का धमाकेदार फीचर्स वाला ये Smartphone! तस्वीरें देख आप भी कहेंगे- 'चकाचक है तू...'
Advertisement
trendingNow11418588

Smartphone Launch: दिल लूटने आ रहा है Realme का धमाकेदार फीचर्स वाला ये Smartphone! तस्वीरें देख आप भी कहेंगे- 'चकाचक है तू...'

Realme आने वाले दिनों में एक नया, मिड-रेंज वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जिसको लेकर फैन्स काफी उत्सुक हैं. इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स ने तो फैन्स का दिल जीत ही लिया है, साथ ही, इस फोन की डिजाइन ने भी सबको दीवाना बना दिया है..

Smartphone Launch: दिल लूटने आ रहा है Realme का धमाकेदार फीचर्स वाला ये Smartphone! तस्वीरें देख आप भी कहेंगे- 'चकाचक है तू...'

Realme 10 4G Specs Leaks before Launch Date: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी आने वाले दिनों में एक नया स्मार्टफोन, Realme 10 4G लॉन्च करने जा रही है. इस फोन को लेकर आधिकारिक तौर पर बहुत जानकारी नहीं आई है लेकिन फीचर्स और कीमत से लेकर डिजाइन तक, सभी कुछ ऑनलाइन लीक हो गया है. Realme 10 4G की डिजाइन अच्छी है और काफी हद तक iPhone जैसी फील दे रही है. साथ ही, इस फोन में कम कीमत में कई सारे कमाल के फीचर्स दिए जा रहे हैं. आइए इस फोन की लॉन्च डेट (Realme 10 4G Launch Date), स्पेसिफिकेशन्स (Realme 10 4G Specifications) और कीमत (Realme 10 4G Price in India) के बारे में सबकुछ जानते हैं.. 

Realme 10 4G Launch Date 

आपकी जानकारी के लिए बता दें रियलमी (Realme) आने वाले दिनों में एक नया स्मार्टफोन, Realme 10 4G लॉन्च कर सकता है. आधिकारिक तौर पर फोन की लॉन्च डेट का खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से इस फोन को 9 नवंबर, 2022 को लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि इस फोन के प्रो मॉडल्स को आगे की किसी डेट पर रिलीज किया जाएगा. 

Realme 10 4G Live Photos 

बता दें कि 91Mobiles की तरफ से Realme 10 4G की एक्स्क्लूसिव शॉट्स शेयर की गई हैं जिन्होंने फैन्स का दिल जीत लिया है. इस फोन की लाइव इमेजेज को देखकर कई लोगों को iPhone की डिजाइन भी याद आई है. तस्वीरों के हिसाब से इस फोन में सेल्फी कैमरे के लिए एक पंच-होल कटआउट दिया गया है और इसके जरिए फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जानकारी सामने आई है. 

Realme 10 4G Specifications

फीचर्स की बात करें तो Realme 10 4G में आपको 6.4-इंच का sAMOLED डिस्प्ले, 8GB तक RAM और 256GB तक का स्टोरेज दिया जा सकता है. ये फोन Mediatek Helio G99 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 5000mAh की बैटरी और 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. एंड्रॉयड 12 ओएस पर चलने वाले Realme 10 4G में 5 MP के मेन सेंसर वाला मेन कैमरा, साथ men MP का मैक्रो यूनिट और एलईडी फ्लैश दिया जा सकता है. सेल्फी कैमरे की बात करें तो इस फोन में वो 16MP का हो सकता है. 

कीमत की बात करें तो कंपनी की तरफ से इस बारे में तो कोई जानकारी नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स के हिसाब से Realme 10 4G को ग्लोबल मार्केट में लगभग 15,700 रुपये और 17,300 रुपये के बीच की कीमत पर पेश किया जा सकता है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Trending news