Trending Photos
Poco M7 Pro 5G And C75 5G launch date In India: Poco इस साल के अंत में धमाका करने की तैयारी कर रहा है क्योंकि कंपनी इस महीने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने डिवाइस के नाम और लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है. दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी 17 दिसंबर को Poco M7 Pro 5G और Poco C75 5G लॉन्च करेगी.
Poco M7 Pro 5G
Poco का कहना है कि Poco M7 Pro 5G में इस सेगमेंट का सबसे चमकीला AMOLED डिस्प्ले है, जो 2100 निट्स तक चमक सकता है. Poco इंडिया के हेड हिमांशु टंडन ने फोन की तस्वीर शेयर करते हुए कहा, 'अब तो सब पता चल ही गया है! तो क्यों न थोड़ा और मज़ा लेते हैं? हम आधिकारिक तौर पर बता रहे हैं - 17 तारीख को कुछ बहुत बड़ा होने वाला है.' सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर से पता चलता है कि फोन के पीछे दो कैमरे होंगे.
जानकारी के मुताबिक, स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी. डिस्प्ले की अधिकतम चमक 2,100 निट्स हो सकती है और यह HDR 10+ को सपोर्ट कर सकती है.स्मार्टफोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिपसेट होने की उम्मीद है.
Poco C75 5G
दूसरी तरफ, Poco C75 5G भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा जिसमें Sony सेंसर होगा. स्मार्टफोन में 6.88 इंच की डिस्प्ले होने की उम्मीद है और इसमें लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 प्रोसेसर हो सकता है. डिवाइस में 5,160mAh की बैटरी और 18W चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है.
स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14-बेस्ड हाइपरओएस पर चल सकता है. डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा हो सकता है. स्मार्टफोन की कीमत 9,000 रुपये होगी, जो इसे भारत में सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन में से एक बनाएगा.