अगर आपका स्मार्टफोन किसी भी तरह पानी से भीग गया है, तो तुरंत उसको स्विच ऑफ कर दें. फिर उसको किसी भी कंडीशन में ऑन न करें और न कोई बटन दबाएं. इससे शॉर्ट सर्किट होने का खतरा होता है.
फोन को ऑफ करते ही सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड तो निकाल दें. फिर फोन को पंखे के नीचे या हेयर ड्रायर से सुखाएं, लेकिन ध्यान रहे कि हेयर ड्रायर से फोन को थोड़ा दूर रखें.
फोन के ऊपर नजर आ रहे पानी को साफ कपड़े या पेपर नेप्किन से साफ करें. अगर आपके पास हेयर ड्रायर नहीं है तो मोबाइल को सूखे चावल के अंदर रख दें. लेकिन ध्यान रखें कि हेडफोन जैक, चार्जिंग पोर्ट या सिम ट्रे के अंदर चावल न जाएं. फोन को कम से कम 24 घंटे तक चावल के अंदर रखें.
फोन को लेमिनेट कराना सबसे बेस्ट और पुराना तरीका है. लेमिनेट कराने से फोन खराब सा दिखने लगता है. लेकिन महंगे फोन को पानी से बचाने के लिए लेमिनेट कराना ही सही है. इसमें ज्यादा खर्च भी नहीं होता. मार्केट में कई लिक्विड प्रोटेक्शन भी मौजूद है, जिससे आप फोन को सुरक्षित रख सकते हैं. होली के दौरान अपने जेब में पॉलिथिन जरूर रखें. फोन को जरूर पॉलिथिन के अंदर रखें, जिससे आपका फोन सुरक्षित रहे.
अगर आपके पास पॉलिथिन नहीं है तो फोन के माइक, चार्जिंग पोर्ट, हेडफोन जैक, स्पीकर्स और अन्य जगह पर टेप चिपका दें. इससे आपका फोन कवर हो जाएगा और अंदर पानी नहीं जा पाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़