Advertisement
trendingPhotos1127037
photoDetails1hindi

भूकंप से जापान में भीषण तबाही, बुलेट ट्रेन पटरी से उतरी, 20 लाख घरों में बत्ती गुल; देखें तस्वीरें

Bullet Train derailed after Powerful Earthquake in Japan: उत्तरी जापान के फुकुशिमा तट पर बुधवार रात को 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप (Japan Earthquake) आया, जिसने भारी तबाही मचाई है. हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और 90 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने फुकुशिमा और मियागी प्रांत के तटों पर कम जोखिम वाली सुनामी की चेतावनी दी थी, जिसे वापस ले लिया गया है.

समुद्र में 60 KM की गहराई में भूकंप का केंद्र

1/6
समुद्र में 60 KM की गहराई में भूकंप का केंद्र

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि स्थानीय समयानुसार बुधवार रात 11 बजकर 36 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र समुद्र में 60 किलोमीटर की गहराई में था. यह क्षेत्र उत्तरी जापान का हिस्सा है, जो 2011 में नौ तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप और सुनामी से तबाह हो गया था. भूकंप के कारण परमाणु आपदा भी आई थी.

भूकंप से अंधेरे में डूबे 20 लाख घर

2/6
भूकंप से अंधेरे में डूबे 20 लाख घर

न्यूज एजेंसी एएफपी ने टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के हवाले से बताया कि भूकंप के बाद करीब 20 लाख घरों की बिजली सप्लाई बाधित हुई और वे अंधेरे में डूब गए. इसमें सिर्फ राजधानी टोक्यो के 700,000 घर शामिल हैं.

हादसे में 4 की मौत 97 लोग घायल

3/6
हादसे में 4 की मौत 97 लोग घायल

जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने गुरुवार सुबह संसद के एक सत्र में कहा कि भूकंप के दौरान चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 97 अन्य घायल हुए हैं.

पटरी से उतरी बुलेट ट्रेन

4/6
पटरी से उतरी बुलेट ट्रेन

प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने कहा कि भूकंप के कारण फुकुशिमा और मियागी के बीच एक तोहोकू शिंकानसेन एक्सप्रेस ट्रेन आंशिक रूप से पटरी से उतर गई, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सरकार नुकसान का आकलन कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने बचाव एवं राहत कार्यों के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया.

कई इमारतों को नुकसान

5/6
कई इमारतों को नुकसान

भूकंप के कारण कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है और कई घरों की टूटी दीवारें जमीन पर गिरी दिखाई दी. फुकुशिमा शहर में खिड़कियों के टुकड़े दिखाई दे रहे हैं और कई सड़कें भी टूट गई हैं.

फुकुशिमा त्रासदी की काली यादें ताजा

6/6
फुकुशिमा त्रासदी की काली यादें ताजा

भूकंप के झटकों ने जापान के लोगों के जहन में साल 2011 की फुकुशिमा त्रासदी की काली यादें ताजा कर दी, जब 11 साल पहले जापान में 9.0-9.1 तीव्रता का भयानक भूकंप आया था, जिसके बाद आई सुनामी ने फुकुशिमा परमाणु संयंत्र को बर्बाद कर दिया था. सुनामी से करीब 18,500 लोग मारे गए थे या लापता हो गए थे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़