Most Richest Cricketer: विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी समेत भारतीय क्रिकेट में ये खिलाड़ी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. इन प्लेयर्स का क्रिकेट के मैदान पर ही नाम नहीं चलता बल्कि सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में भी इन खिलाड़ियों का नाम टॉप पर नजर आता है. विराट कोहली की नेट वर्थ अक्सर चर्चा में रहती है. लेकिन आपको बता दें भारतीय क्रिकेट में एक ऐसा भी खिलाड़ी था जिसके सामने कोहली-सचिन की संपत्ति आस-पास नजर नहीं आते हैं.
हम बात कर रहे हैं, अरबपति उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमन विक्रम बिड़ला की. जिनके अंदर बचपन से ही क्रिकेट का खुमार छाया हुआ था. लेकिन आज वो होनहार क्रिकेटर से सफल कारोबारी बन चुके हैं. उनकी संपत्ति के आस-पास दिग्गज क्रिकेटर्स की संपत्ति नजर नहीं आती है.
आर्यमन विक्रम बिड़ला ने एक मजबूत परिवार होने के बावजूद क्रिकेट में करियर बनाया. उन्होंने 2017-18 में मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. साल 2018 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने भी IPL के लिए चुना था.
साल 2019 में आर्यमन ने अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था. उन्होंने महज 22 साल की उम्र में ही क्रिकेट करियर पर विराम लगा दिया. क्रिकेट में इतना नाम कमाने के बाद उन्होंने एक बिजनेसमैन के रूप में बड़ी पहचान बनाई.
आर्यमन ग्रासिम इंडस्ट्रीज और आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के बोर्ड का हिस्सा बने. जानवरों के प्रति उनका प्यार जगजाहिर है. उन्होंने'द पॉवस्टार कंपनी' की शुरुआत की जो पालतू जानवरों के लिए खास स्टोर है.
आर्यमन अब अपने परिवार के भारी-भरकम व्यापारिक साम्राज्य में अपना योगदान दे रहे हैं. बिड़ला समूह भारतके सबसे अमीर और सबसे पुराने उद्योग घरानों में से एक है. इसका क्षेत्र लगभग 8.5 लाख करोड़ रुपये में भी फैला हुआ है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़