Oppo ने लॉन्च किया 64MP कैमरे वाला 5G Smartphone, डिजाइन भी एकदम अलग; जानिए कीमत
Advertisement

Oppo ने लॉन्च किया 64MP कैमरे वाला 5G Smartphone, डिजाइन भी एकदम अलग; जानिए कीमत

Oppo Reno 11F 5G को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया गया है. इस लाइनअप में पहले से ही Dimensity 7050 से लैस रेनो 11 और Dimensity 8200 से लैस रेनो 11 प्रो शामिल हैं. आइए अब रेनो 11F के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं.

 

Oppo ने लॉन्च किया 64MP कैमरे वाला 5G Smartphone, डिजाइन भी एकदम अलग; जानिए कीमत

ओप्पो रेनो 11F 5G को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया गया है. यह रेनो 11 सीरीज का लेटेस्ट फोन है. इस लाइनअप में पहले से ही Dimensity 7050 से लैस रेनो 11 और Dimensity 8200 से लैस रेनो 11 प्रो शामिल हैं. आइए अब रेनो 11F के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं.

Oppo Reno 11F 5G specifications

ओप्पो रेनो 11F 5G में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसका डिजाइन बीच में छोटे से कैमरे के होल जैसा है. स्क्रीन की खासियतें हैं: बहुत साफ तस्वीरें (FHD+), स्मूथ परफॉरमेंस के लिए तेज रीफ्रेश रेट (120Hz), टच करने पर झट से रिस्पॉन्स (240Hz), बेहतरीन रंग (100% DCI-P3 color gamut), और उंगली के निशान पढ़ने वाला सेंसर स्क्रीन के अंदर ही लगा है. साथ ही, स्क्रीन को खरोंच से बचाने के लिए ऊपर से नीचे तक मजबूत कांच (Panda glass) लगा है.

Oppo Reno 11F 5G Camera

रेनो 11F 5G में 32 मेगापिक्सल वाला सोनी का बेहतरीन सेल्फी कैमरा है. पीछे की तरफ, इसमें तीन कैमरे हैं: 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, एक ज्यादा एरिया वाली तस्वीरें लेने वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा और छोटी चीजों की क्लोज-अप तस्वीरें लेने वाला 2 मेगापिक्सल का कैमरा. ये फोन लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और कस्टमाइज़ेशन के लिए OPPO के ColorOS 14 स्किन के साथ आता है.

ओप्पो रेनो 11F 5G में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर है. इसमें 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज है. साथ ही, इसमे 5000mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये फोन डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी-सी पोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट जैसे अन्य फीचर्स से लैस है.

Oppo Reno 11F 5G Price

इसकी कीमत 10,990 THB (लगभग ₹25,500) है. आप इसे तीन रंगों में खरीद सकते हैं - ग्रीन, ब्लू और पर्पल. रिपोर्ट्स की मानें तो रेनो 11F 5G जल्द ही इंडोनेशिया और मलेशिया जैसे कुछ अन्य एशियाई बाजारों में भी आएगा. भारत में, इसे संभवतः ओप्पो F25 5G के रूप में लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा, आने वाला वनप्लस नॉर्ड CE 5 Lite भी रेनो 11F 5G जैसा ही बताया जा रहा है.

Trending news