भारत में आने से पहले OnePlus के इस फोन ने चीन में मचाया तहलका! तोड़े बिक्री के रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12005293

भारत में आने से पहले OnePlus के इस फोन ने चीन में मचाया तहलका! तोड़े बिक्री के रिकॉर्ड

OnePlus 12 ने बिक्री के मामले कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. देश में यह दूसरा सबसे तेजी से बिकने वाला स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 डिवाइस बन चुका है. लेकिन बता दें, यह Xiaomi 14 Pro से काफी पीछे है. आइए जानते हैं OnePlus 12 में क्या खास है....

 

भारत में आने से पहले OnePlus के इस फोन ने चीन में मचाया तहलका! तोड़े बिक्री के रिकॉर्ड

OnePlus 12 को 23 जनवरी को ग्लोबली लॉन्च होने की खबर है, लेकिन उससे पहले वनप्लस डोमेस्टिक मार्केट में फोन को पेश कर चुका है. फोन की वहां ताबड़तोड़ बिक्री हो रही है. चीन में फोन को बढ़ी हुई कीमत के साथ लॉन्च किया गया है, जिससे उसकी काफी आलोचना हो रही है. लेकिन उसके बाद भी फैन्स इस फोन की तरफ जा रहे हैं. 

बता दें, देश में यह दूसरा सबसे तेजी से बिकने वाला स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 डिवाइस बन चुका है. लेकिन बता दें, यह Xiaomi 14 Pro से काफी पीछे है. इस फोन में सिर्फ 5 मिनट के अंदर ही पूरी दिन की बिक्री का 61 परसेंट हासिल किया था. आइए जानते हैं OnePlus 12 में क्या खास है....

OnePlus 12 specs

वनप्लस 12 का डिस्प्ले 6.82 इंच का है और इसमें QHD+ रिजॉल्यूशन है. डिस्प्ले 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ भी आता है. वनप्लस 12 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट भी है, जो सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट में से एक है. OnePlus 12 रैम ऑप्शन 12GB, 16GB और 24GB LPDDR5X तक हैं, जबकि स्टोरेज विकल्प 256GB से 1TB UFS 4.0 तक हैं. 

OnePlus 12 Camera

OnePlus 12 में 50MP प्राइमरी सेंसर, 48MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 32MP टेलीफोटो यूनिट शामिल है. प्राइमरी सेंसर में OIS भी है. फ्रंट कैमरा 16MP सेंसर के साथ आता है, जो पंच-होल डिज़ाइन में सेट है.

OnePlus 12 Battery

वनप्लस 12 एक लंबे समय तक चलने वाला स्मार्टफोन है. इसमें 5400mAh की बैटरी है जो आपको पूरे दिन चल सकती है. यह बैटरी भी बहुत तेजी से चार्ज होती है, 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ. वनप्लस 12 एंड्रॉइड पर आधारित OxygenOS पर चलता है. वनप्लस 12 में सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर भी है.

Trending news