Trending Photos
रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने JioBharat सीरीज के दो नए फोन लॉन्च किए हैं - JioBharat V3 और V4. ये फोन भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2024 में पेश किए गए थे. ये फोन 4G नेटवर्क सपोर्ट करते हैं और इनमें कई नए फीचर्स मिलेंगे. ये फोन उन लोगों के लिए अच्छे हैं जो एक किफायती फोन चाहते हैं लेकिन साथ ही साथ नए-नए डिजिटल फीचर्स भी चाहते हैं.
Bharat V3 And V4 Key Features
JioBharat V3 और V4 में कई Jio ऐप्स पहले से ही इंस्टॉल हैं. इन ऐप्स के जरिए आप लाइव टीवी देख सकते हैं, UPI से पेमेंट कर सकते हैं और वीडियो स्ट्रीमिंग भी कर सकते हैं. इन फोन में JioTV, JioPay और JioCinema जैसे ऐप्स मिलेंगे. इससे आप इन फोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉल करने और मैसेज करने के लिए ही नहीं, बल्कि कई अन्य कामों के लिए भी कर सकते हैं.
Jio के अध्यक्ष सुनील दत्त ने कहा कि पिछले साल लॉन्च किया गया JioBharat V2 फोन बहुत सफल रहा. इससे पता चला कि भारत के लोगों को किफायती और अच्छे फीचर्स वाले फोन चाहिए. अब Jio ने JioBharat V3 और V4 नाम के दो नए फोन लॉन्च किए हैं. इन फोन में बहुत अच्छा डिजाइन और कई अच्छे फीचर्स हैं. लेकिन इन फोन की कीमत भी बहुत कम होगी.
मिलती है 1000mAh बैटरी
JioBharat V3 और V4 दो नए फोन हैं जो दिखने में बहुत अच्छे लगते हैं और बहुत सारे फीचर्स के साथ आते हैं. JioBharat V3 उन लोगों के लिए है जो एक स्टाइलिश फोन चाहते हैं. JioBharat V4 उन लोगों के लिए है जो एक बहुत ही अच्छा फोन चाहते हैं. दोनों फोन में 1000mAh की बैटरी है और इनमें 23 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट है. आप इन फोन में 128GB तक का स्टोरेज भी बढ़ा सकते हैं.
कीमत भी 1100 रुपये
JioBharat V3 और V4 बहुत ही सस्ते फोन हैं. इनकी कीमत सिर्फ 1,099 रुपए है. इन फोन के साथ Jio एक नया रिचार्ज प्लान भी लॉन्च कर रहा है जो सिर्फ 123 रुपए का है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 14GB डेटा मिलेगा. Jio का कहना है कि यह प्लान दूसरे टेलीकॉम कंपनियों के प्लान से 40% तक सस्ता है.