Tech Updates: Vivo ला रहा चुटकियों में फुल चार्ज होने वाला Smartphone, पढ़ें टेक की अन्य खबरें
Advertisement
trendingNow11315093

Tech Updates: Vivo ला रहा चुटकियों में फुल चार्ज होने वाला Smartphone, पढ़ें टेक की अन्य खबरें

Latest Tech News: Zee News Hindi के डेली टेक अपडेट में आपका स्वागत है. हम इस Live Blog में हर दिन आपको टेक्नोलॉजी और गैजेट्स से जुड़ी खबरों के बारे में बताते रहेंगे. टेक की खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे टेक्नोलॉजी सेक्शन पर विजिट कर सकते हैं. 

 

Tech Updates: Vivo ला रहा चुटकियों में फुल चार्ज होने वाला Smartphone, पढ़ें टेक की अन्य खबरें
LIVE Blog

Techonology News Latest Updates: Technology की दुनिया में रोज कुछ न कुछ नया होता है. Asia Cup इस शनिवार से शुरू हो जाएगा और रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इसको मोबाइल पर फ्री में देखा जा सकता है. Infinix 26 अगस्त को Infinix Note 12 Pro 4G स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है. WhatsApp iOS यूजर्स के लिए एक नई सुविधा शुरू करने की तैयारी कर रहा है, जो उन्हें व्हाट्सएप पर अपने चैट हिस्ट्री से सीधे स्टेटस देखने देगा. TikTok ने लोगों को परेशान कर दिया है. खुलासा हुआ है कि ऐप आपकी नीजि जानकारी चुरा सकता है.

 

23 August 2022
15:45 PM

Vivo लॉन्च कर रहा चुटकियों में फुल चार्ज होने वाला Smartphone, 15 हजार रुपये से भी कम होगी कीमत!

Vivo Y35 4G के पोस्टर से ये कन्फर्म होता है कि ये मोबाइल फोन गोल्ड और ब्लैक, दो कलर ऑप्शन्स में रिलीज किया जाएगा. पोस्टर से यह भी पता चलता है कि Vivo Y35 4G में 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50MP का कैमरा दिया जा सकता है. ये फोन 6.58-इंच के आईपीएस एलसीडी स्क्रीन, फुल एचडी+ रेसोल्यूशन और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हो सकता है. 

12:33 PM

Doogee S89गदर काटने आया 12000mAh बैटरी वाला पॉवरफुल Smartphone, पानी में भी नहीं होगा खराब; जानिए कीमत और फीचर्स

Doogee S89 को ग्लोबली AliExpress और Doogeemall पर लॉन्च किया गया है और अपने ग्लोबल डेब्यू के हिस्से के रूप में, Doogee S89 और S89 Pro दोनों स्मार्टफोन्स पर 50% की भारी छूट दे रहा है. इस डील के तहत, Doogee S89 Pro, जो 459.98 डॉलर (36,734 रुपये) में बेचा जाता है, 229.99 डॉलर (18,367 रुपये) की रियायती कीमत पर उपलब्ध है और S89, जो 399.99 डॉलर (31,943 रुपये) में बेचा जाता है, को केवल AliExpress पर 199.99 डॉलर (15,971 रुपये) में खरीदा जा सकता है. साथ ही, पहले 200 ऑर्डर पर अतिरिक्त 10 डॉलर (करीब 800 रुपये) का डिस्काउंट कूपन मिल सकता है. बता दें कि यह डील 26 अगस्त 2022 को खत्म हो रही है.

11:45 AM

WhatsApp पर आ रहा Instagram जैसा फीचर! Status देखना हो जाएगा और भी आसान, नहीं जाना पड़ेगा नई विंडो में

WABetaInfo के एक लेख में दावा किया गया है कि iOS बीटा वर्जन 22.18.0.70 के लिए WhatsApp चैट लिस्ट में स्टेटस अपडेट दिखाता है. यह उल्लेख किया जाना चाहिए कि यह सुविधा केवल बीटा टेस्टर्स के एक छोटे से सबसेट के लिए उपलब्ध है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई जाएगी. कहा जा रहा है कि यह एक ऐसा फीचर है जो कुछ समय से इंस्टाग्राम पर उपलब्ध है. चैट लिस्ट में स्टेटस फीचर की मौजूदगी से न केवल व्हाट्सएप को एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यह ऐप को विज्ञापन दिखाने का अवसर भी देगा, जब यूजर इंस्टाग्राम स्टोरीज के समान स्टेटस इमेज और वीडियो देखते हैं. व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन दिखाने की दिशा में यह पहला कदम हो सकता है क्योंकि इस आशय की अफवाहें हैं.

11:03 AM

Samsung Galaxy A04s: दिलों को जीतने आ रहा Samsung का कम कीमत वाला Smartphone, डिजाइन देख लोग बोले- 'हमें तुमसे प्यार कितना...'

Samsung Galaxy A04s में एक 6.5-इंच PLS LCD डिस्प्ले होगा जिसमें एक टियरड्रॉप नॉच होगा. यह 720 x 1600 पिक्सल का एचडी+ रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स ब्राइटनेस पेश करेगा. सैमसंग द्वारा Exynos 850 चिपसेट गैलेक्सी A04s के हुड के नीचे मौजूद होगा. डिवाइस 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और अतिरिक्त स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आएगा. यह Android 12 OS के साथ कंपनी के One UI के साथ पहले से लोड होगा.

10:21 AM

LG लाया फुल चार्ज में 21 घंटे तक चलने वाला धाकड़ Laptop, वजन में काफी हल्का और फीचर्स जबरदस्त

LG इस महीने के अंत में Europe में LG Ultra PC ब्रांड के तहत अपने लेटेस्ट लैपटॉप की बिक्री शुरू करेगी. LG Ultra PC सीरीज दो साइज में आते हैं - 14 इंच और 16 इंच. वे AMD के Ryzen प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं और 16:10 IPS पैनल पेश करते हैं. नए लैपटॉप में हल्के चेसिस हैं और अन्य सुविधाओं के साथ आते हैं. LG Ultra PC 14U70Q और LG Ultra PC 16U70Q दोनों अपने डिस्प्ले के लिए मैट फिनिश को स्पोर्ट करते हैं और दोनों ही प्रीमियम ऑफरिंग हैं. 

10:20 AM

Asia Cup 2022: मोबाइल पर ऐसे Free में देखें Ind Vs Pak Live T20 Match, बस करना होगा यह छोटा सा काम

अगर आप जियो यूजर हैं तो आप एक प्लान को लेकर Disney+Hotstar को एक साल के लिए फ्री में ले सकते हैं. जियो 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लाता है, जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है और रोज 2जीबी डेटा ऑफर किया जाता है. इस प्लान के साथ Disney+Hotstar का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है. 

Trending news