Kodak एक नई स्मार्ट टीवी रेंज लॉन्च कर रहा है जिसमें शानदार डिस्प्ले वाले टीवी बेहद कम कीमत में मिल जाएंगे. इन लेटेस्ट स्मार्ट टीवी को आप फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days Sale) से खरीद सकते हैं, आइए इनके बारे में डिटेल में जानते हैं..
Trending Photos
Kodak Matrix QLED TV: विश्वसनीय टेक ब्रांड कोडाक (Kodak) एक नई स्मार्ट टीवी रेंज भारत में पेश करने जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्मार्ट टीवी रेंज में आपको अलग-अलग डिस्प्ले साइजेज वाले शानदार स्मार्ट टीवी मिलने वाले हैं और इनकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है. Kodak Matrix QLED TVs कम कीमत में जबरदस्त 4K डिस्प्ले, अच्छा स्टोरेज और दमदार साउन्ड क्वॉलिटी के साथ और भी कई फीचर्स से लैस होने वाले हैं. आइए जानते हैं कि इन स्मार्ट टीवी को आप किस तरह और कहां से खरीद सकते हैं..
Kodak ने लॉन्च की शानदार Smart TV रेंज
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Kodak की इस नई स्मार्ट टीवी रेंज में आपको 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच, तीन डिस्प्ले साइज में स्मार्ट टीवी खरीदने का ऑप्शन मिलेगा. इन्हें फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के 'स्पेशल्स' (Flipkart Big Billion Days Sale Specials) के तहत लिया जा सकता है.
जबरदस्त हैं इस रेंज के फीचर्स
तीनों डिस्प्ले मॉडल्स में आपको डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया जा रहा है. ये स्मार्ट टीवी बेहतर DTS TruSurround साउन्ड, 1.1 बिलियन कलर्स वाला QLED 4K डिस्प्ले, HDR 10+ सपोर्ट, 2GB RAM और 16GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहे हैं. ये कंपनी के पहले टीवी होंगे जो एंड्रॉयड से Google TV की तरफ शिफ्ट कर गए हैं और भारत में ही तैयार किए गए हैं.
प्रोसेसर की बात करें तो ये टीवी MT9062 प्रोसेसर के साथ आएंगे और इनमें आपको यूएसबी 2.0, एचडीएमआई 3 (ARC, CEC) और बलुएओओथ डुअल बैंड 2.5 + 5 GHz जैसी सुविधाएं मिल रही हैं. ये टीवी फ्रेंडली रिमोट कंट्रोल के साथ भी आते हैं. ये टीवी काफी पतले हैं, इनके स्पीकर 40W के हैं और इनमें 10 हजार से ज्यादा ऐप्स और गेम्स दिए गए हैं. इसके रिमोट में वॉयस कंट्रोल भी दिया गया है और आप इसपर Netflix, Amazon Prime Video और YouTube जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Kodak के स्मार्ट टीवी की कीमत
कीमत की बात करें तो इस स्मार्ट टीवी के 50-इंच वाले मॉडल को 33,999 रुपये में लिया जा सकता है, 55-इंच वाले मॉडल की कीमत 40,999 रुपये है और 59,999 रुपये में 65-इंच के डिस्प्ले वाला मॉडल घर लाया जा सकता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.