iPhone SE 4 design: Apple Intelligence के साथ Apple iPhone SE 4 लॉन्च हो सकता है. इसकी डिजाइन और तस्वीरें लीक हो चुकी है. जानिए इसकी कीमत भारतीय बाजार में कितनी हो सकती हैं?
Trending Photos
iPhone SE 4 design and pictures leaked: अपकमिंग बजट स्मार्टफोन iPhone SE 4 को लेकर चर्चाओं का बाजार एक बार फिर से गर्म हो गया है. कई रिपोर्ट्स और लीक में iPhone SE 4 के फीचर्स को लेकर खुलासे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इसे iPhone 16e के नाम से भी लॉन्च कर सकती है.
लीक्स के मुताबिक कंपनी iPhone SE 4 को जून तक लॉन्च कर सकती है. साथ ही कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि इसे iPads के साथ बाजारों में उतारा जाएगा.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Sonny Dickson ने iPhone SE 4 की डमी यूनिट की तस्वीरें शेयर की की हैं. इन फोटोज में iPhone SE 4 का बैक पैनल और साइड फ्रेम का डिजाइन साफ-साफ नजर आ रहा है. iPhone SE 4 के बैक पैनल का डिजाइन काफी हद तक iPhone 4 जैसा दिखाई देता है.
First look at the iPhone SE 4 Dummy pic.twitter.com/qL0COgmPPA
— Sonny Dickson (@SonnyDickson) January 16, 2025
iPhone SE 4 में सिंगल रियर कैमरा सेंसर और उसके साथ एक फ्लैश दिया जा सकता है. इसके अलावा तस्वीरों में फोन के 2 अलग-अलग रंग के वेरिएंट दिखाए गए हैं. इससे चर्चा है कि कंपनी स्मार्टफोन को दो कलर में लॉन्च करे.
हालांकि लीक में जो तस्वीरें शेयर की गई हैं वह iPhone SE 4 का डम्मी वर्जन है. चर्चा है कि कंपनी इस आईफोन में 48MP का कैमरा दे सकती है. साथ ही लीक हुई तस्वीरों में वॉल्यूम बटन,एक फिजिकल SIM कार्ड स्लॉट और म्यूट स्विच, दिखाई दे रहा है. स्मार्टफोन के फ्रंट साइड में कोई होम बटन मौजूद नहीं दिखाई दे रहा है. कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत 45 हजार रुपये तक हो सकती है.
फोन में 6.1-inch का LTPS OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. |
फोन में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. |
फोन में iPhone 14 जैसा डिस्प्ले मिल सकता है. |
स्मार्टफोन में A18 प्रोसेसर मिल सकता है. |
हैंडसेट Apple Intelligence फीचर के साथ आ सकता है. |
ये भी पढ़िए-
मार्क जुकेरबर्ग ने iPhone को लिया आड़े हाथ! नाराजगी की जानिए क्या वजह बताई
मोल-भाव करने की जरूरत ही नहीं! भारत में दमदार फीचर्स के साथ Black+Decker ने लॉन्च की Smart TV सीरीज