लड़कियों का दिल चुराने आ रहा हसीन iPhone, देखकर बोल पड़ेंगी- काला टीका लगा दो, नजर लग जाएगी
Advertisement
trendingNow12340973

लड़कियों का दिल चुराने आ रहा हसीन iPhone, देखकर बोल पड़ेंगी- काला टीका लगा दो, नजर लग जाएगी

iPhone 2024 कमाल का होने वाला है. खबरें आ रही हैं कि इस बार टिम कुक कुछ अलग करने वाले हैं, जिसको सुनकर लड़कियों के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

 

लड़कियों का दिल चुराने आ रहा हसीन iPhone, देखकर बोल पड़ेंगी- काला टीका लगा दो, नजर लग जाएगी

iPhone 16 Pro Fresh Leak: ऐप्पल आने वाली सीरीज के साथ कुछ ऐसा करने वाला है, जिसको सुनकर लड़कियों के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. इस बार ऐप्पल गर्ल्स फेवरेट लाल रंग में आईफोन को लॉन्च कर सकता है. इस चीज का खुलासा टिपस्टर ने किया है. आने वाला iPhone 16 Pro एक नए 'रोज़' रंग में लॉन्च हो सकता है, यह दावा चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक टिपस्टर ओवो बेबी सॉस ओवो के पोस्ट के अनुसार है. ऐसा लगता है कि यह नया कलर ऑप्शन उन अफवाहों को खत्म कर देता है कि Apple 2015 में iPhone 6S के साथ पहली बार देखे गए रोज गोल्ड रंग को फिर से ला सकता है. iPhone 16 Pro के स्पेसिफिकेशन्स भी ऑनलाइन सामने आए हैं.

मिंग-ची कू भी कर चुके थे खुलासा

लीक की खबरों के मुताबिक, आने वाले iPhone 16 Pro में इस बार शायद ही नीला टाइटेनियम रंग मिलेगा, जो पिछले साल iPhone 15 Pro मॉडल में आया था. इसकी जगह पर iPhone 16 Pro में नया 'रोज़' रंग मिल सकता है. बाकी पहले वाले काले, ग्रे और सिल्वर/सफेद रंग भी आने की उम्मीद है. ये जानकारी जानी-मानी सप्लाई चेन की जानकारी देने वाले मिंग-ची कू की उस रिपोर्ट से भी मेल खाती है, जिसमें उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि Apple के अगले iPhone सीरीज में नया 'रोज़' टाइटेनियम रंग हो सकता है.

ऐप्पल ने नहीं की पुष्टि

वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार रेगुलर iPhone 16 और iPhone 16 Plus पिछले वाले iPhone 15 सीरीज वाले ही रंगों में आ सकते हैं. बस इतना ही बदलाव होगा कि पीले रंग की जगह इस बार सफेद कलर का ऑप्शन मिलेगा. उम्मीद है कि iPhone 16 Pro के नए 'रोज' रंग से इसकी डिजाइन ज्यादा आकर्षक लगेगी, जिससे शायद ज्यादा लोग इसे खरीदना चाहेंगे. लेकिन ध्यान दें, ये अभी लीक की हुई जानकारी है और Apple ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, इसलिए पूरी तरह से भरोसा न करें.

मिल सकते हैं कम बेजल्स

आने वाले iPhone 16 सीरीज में बड़ी स्क्रीन और और भी पतले बेजल मिलने की उम्मीद है, जिससे फोन देखने में बेहतर लगेगा. खबरों के मुताबिक, प्रो वाले मॉडल iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की बड़ी स्क्रीन हो सकती है. हालांकि इतनी बड़ी स्क्रीन को एक हाथ से इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. लीक की खबरों के अनुसार, Apple इस बार असली बटन दबाने का एहसास देने वाले स्पर्श-संवेदी बटन ला सकता है. ये बटन दबाने पर कंपन देंगे, जिससे लगेगा कि आप असली बटन दबा रहे हैं. ये टेक्नोलॉजी Apple के टैप्टिक इंजन पर आधारित है. असल में, ये उम्मीद थी कि ये टेक्नोलॉजी iPhone 15 सीरीज में ही आ जाएगी लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से इसे लेट कर दिया गया.

Trending news