पहाड़ से 300 फीट नीचे गिर गई कार, अंदर जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे पति-पत्नी; iPhone 14 ने ऐसे बचाई जान
Advertisement

पहाड़ से 300 फीट नीचे गिर गई कार, अंदर जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे पति-पत्नी; iPhone 14 ने ऐसे बचाई जान

iPhone 14 ने पति-पत्नी की शानदार अंदाज में जान बचाई. फोन में मिल रहे इमरजेंसी फीचर ने एक कपल की जान बचा ली है. पहाड़ी से नीचे गिरने के बाद फोन ने इस तरह बचाई उनकी जान. आइए जानते हैं डिटेल में...

 

पहाड़ से 300 फीट नीचे गिर गई कार, अंदर जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे पति-पत्नी; iPhone 14 ने ऐसे बचाई जान

Apple ने लोगों की लाइफ को आसान कर दिया है. ऐप्पल कई ऐसे प्रोडक्ट्स आते हैं, जिसमें लाइफ सेविंग फीचर मिलता है. पहले तक कंपनी Apple Watch में SOS मिलता था, लेकिन अब iPhone 14 में भी इस फीचर को जोड़ा गया है. फीचर के आते ही एक खबर आई है, जिसने लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है. फोन में मिल रहे इमरजेंसी फीचर ने एक कपल की जान बचा ली है. पहाड़ी से नीचे गिरने के बाद फोन ने इस तरह बचाई उनकी जान. आइए जानते हैं डिटेल में...

आईफोन 14 ने बचाई जान

Montrose Research and Rescue Team के ट्वीट से खबर मिली है. ऑफिशियल नोट्स के मुताबिक, यह हादसा अमेरिका के कैलिफोर्निया में एंजिल्स फॉरेस्ट हाईवे पर हुई. पति-पत्नी कार से जा रहे थे और उनका एक्सीडेंट हो गया. उनकी कार पहाड़ से 300 फीट नीचे गिर गई. गाड़ी पहाड़ी में फस गई थी और वो अंदर जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे. उस दौरान फोन में नेटवर्क भी नहीं था. ताकि वो फोन करके हेल्प के लिए किसी को बुला सके. उसके बाद iPhone 14 उनकी मदद को आया. 

Satellite SOS feature

बता दें, iPhone 14 सीरीज में क्रैश डिटेक्शन फीचर है, जो डिटेक्ट करता है कि आपकी गाड़ी का हादसा हुआ है या नहीं. यह इमरजेंसी नंबर से कॉन्टेक्ट करता है और हेल्प के लिए बुलाता है. इसे सैटेलाइट एसओएस फीचर कहा जाता है. 

हादसे के समय iPhone में नेटवर्क नहीं था. इसलिए सैटेलाइट सेवा के माध्यम से आपातकालीन SOS ने बचाव दल से संपर्क करने में मदद की. सैटेलाइट फीचर ने ऐप्पल रिले सेंटर में मैसेज किया और फिर L.A काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट को कॉल किया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो भी ट्वीट किया गया है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news