12 अप्रैल को लॉन्च होने वाला Infinix Note 40 Pro, जल्दी होगा फुल चार्ज; मिलेगा 108MP कैमरा
Advertisement
trendingNow12196537

12 अप्रैल को लॉन्च होने वाला Infinix Note 40 Pro, जल्दी होगा फुल चार्ज; मिलेगा 108MP कैमरा

Infinix 12 अप्रैल को Note 40 Pro 5G सीरीज को पेश करने वाला है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन होंगे - Infinix Note 40 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro+ 5G. लॉन्च से पहले ही फोन की बैटरी, स्पेक्स के बारे में बता दिया गया है...

12 अप्रैल को लॉन्च होने वाला Infinix Note 40 Pro, जल्दी होगा फुल चार्ज; मिलेगा 108MP कैमरा

Infinix ने ऐलान किया है कि वे 12 अप्रैल को भारत में Note 40 Pro 5G सीरीज लॉन्च कर रहे हैं.ये सीरीज आमतौर पर ₹20,000 से ₹25,000 के बीच कीमत वाले किफायती फोन पेश करती है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन होंगे - Infinix Note 40 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro+ 5G. लॉन्च होने से कुछ दिन पहले ही इन फोन की बैटरी डिटेल्स, स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च ऑफर्स के बारे में भी जानकारी सामने आ गई है.

Infinix Note 40 Pro 5G series price

आपको याद होगा, Infinix ने अपना Note 40 Pro 5G सीरीज विदेशों में लॉन्च किया था. वहां Note 40 Pro की कीमत $289 (लगभग ₹24,000) और Note 40 Pro+ 5G की कीमत $309 (लगभग ₹26,000) रखी गई थी. उम्मीद है कि भारत में भी इसकी कीमतें करीबन इतनी ही रहेंगी.

Infinix Note 40 Pro 5G series: क्या मिलेगा ऑफर?

Infinix कंपनी ने जल्दी फोन खरीदने वालों के लिए खास ऑफर निकाला है. इस ऑफर में फोन खरीदने के साथ आपको एक फ्री Magkit भी मिलेगा. Magkit में एक पावर बैंक आता है जिसकी कीमत 3,999 रुपये है. यह पावर बैंक आपको फोन के साथ पूरी तरह से फ्री मिलेगा. मतलब, फोन के लिए आप जो पैसे देंगे उसी में आपको ये पावर बैंक भी मिल जाएगा. इस खास ऑफर में आपको फोन के साथ 4999 रुपये कीमत वाला एक एक्सेसरी बंडल Magkit फ्री में मिलेगा. इस Magkit में 3999 रुपये कीमत वाली 3020mAh क्षमता वाली Infinix MagPower पावर बैंक और 1000 रुपये कीमत वाला MagCase कवर शामिल है.

Infinix Note 40 Pro 5G series Specs

Infinix कंपनी ने पहले ही बता दिया है कि Note 40 Pro 5G सीरीज फोन MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट द्वारा संचालित होंगे. दोनों फोन में पीछे की तरफ 108-मेगापिक्सल का कैमरा और सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा भी होगा. Infinix ने यह भी बताया है कि प्रो और प्रो+ दोनों मॉडल Android 14-आधारित XOS 14 चलाएंगे, 120 हर्ट्ज कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और वॉइस-एक्टिवेटेड AI एक्टिव हेलो लाइट्स होंगे.

दोनों ही फोन यानी Note 40 Pro और Note 40 Pro+ कंपनी की खुद की खास टेक्नॉलॉजी  All-round FastCharge 2.0 के साथ आएंगे. ये टेक्नॉलॉजी 100 वॉट तक की वायर्ड चार्जिंग और 20 वॉट तक की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Infinix ने ये भी बताया है कि Note 40 Pro 5G में 5,000 mAh की बैटरी होगी जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. वहीं दूसरी तरफ, Note 40 Pro+ 5G में 4,600 mAh की थोड़ी छोटी बैटरी होगी लेकिन ये 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

Trending news