Smartphone Under 15k: भारत में लॉन्च हुआ Infinix Hot 50 4G, जानिए कीमत और फीचर्स
Advertisement
trendingNow12457344

Smartphone Under 15k: भारत में लॉन्च हुआ Infinix Hot 50 4G, जानिए कीमत और फीचर्स

Hot 50 4G में FHD+ डिस्प्ले है, जबकि Hot 50 5G में HD डिस्प्ले है. Hot 50 4G में 50MP का मुख्य कैमरा है, जबकि Hot 50 5G में 48MP का मुख्य कैमरा है. इन दोनों फोन में और भी कई अंतर हैं.

 

Smartphone Under 15k: भारत में लॉन्च हुआ Infinix Hot 50 4G, जानिए कीमत और फीचर्स

Infinix ने Hot 50 4G फोन को चुपके से पेश कर दिया है. यह Hot 50 5G से अलग है, जो भारत में सितंबर में आया था. इन दोनों फोन में कुछ अंतर हैं. Hot 50 4G में Helio G100 प्रोसेसर है, जबकि Hot 50 5G में Dimensity 6300 SoC है. Hot 50 4G में FHD+ डिस्प्ले है, जबकि Hot 50 5G में HD डिस्प्ले है. Hot 50 4G में 50MP का मुख्य कैमरा है, जबकि Hot 50 5G में 48MP का मुख्य कैमरा है. इन दोनों फोन में और भी कई अंतर हैं.

Infinix Hot 50 4G price

हालांकि Infinix ने Hot 50 4G की कीमत को अपनी वेबसाइट पर अभी तक पब्लिश नहीं किया है, लेकिन यूक्रेन की एक वेबसाइट के मुताबिक इस फोन की कीमत UAH 6,800 है, जो कि भारतीय रुपयों में लगभग 13,789.77 रुपये के बराबर है.

Infinix Hot 50 4G design 

Infinix Hot 50 4G (X6882) का दिखना 5G मॉडल जैसा ही है. आप इसे काले, हरे और ग्रे रंग में खरीद सकते हैं. इनमें से काला और हरा रंग 5G मॉडल में भी मिलते हैं. फोन के किनारे चिकने हैं. दाईं तरफ वॉल्यूम बढ़ाने-घटाने का बटन और पावर बटन (जिसमें उंगलियों के निशान से फोन खोलने का सेंसर भी है) हैं. फोन सिर्फ 7.7 मिमी मोटा है. नीचे की तरफ यूएसबी-सी (2.0) पोर्ट, स्पीकर और 3.5 मिमी का हेडफोन जैक है। पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं, जो एक लाइन में लगे हैं.

Infinix Hot 50 4G specifications

Infinix Hot 50 4G में 6.78 इंच का LCD डिस्प्ले है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है, जिससे स्क्रीन बहुत स्मूथ दिखती है. इसमें हमेशा ऑन रहने वाला मोड भी है, और इसमें नीली रोशनी कम करने वाला फिल्टर भी लगा है. फोन में Helio G100 चिपसेट लगा है, जो 5G मॉडल में इस्तेमाल होने वाले Dimensity 6300 चिपसेट जैसा ही है. दोनों चिपसेट 6nm प्रोसेस से बने हैं, लेकिन Hot 50 4G का प्रोसेसर थोड़ा धीमा है.

इस फोन में 6 या 8 जीबी रैम और 128 या 256 जीबी स्टोरेज है. आप चाहें तो इसे 2 टेराबाइट तक बढ़ा सकते हैं. इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो फोन को चलता रहती है. आप इस फोन को बॉक्स में मिलने वाले 18W चार्जर से चार्ज कर सकते हैं. कहा जाता है कि चार साल तक चार्ज करने के बाद भी इस फोन की बैटरी 80% तक चलेगी.

हालांकि फोन के पीछे तीन कैमरे हैं, लेकिन सिर्फ मुख्य कैमरे के बारे में जानकारी दी गई है. मुख्य कैमरा 50MP का है, इसका सेंसर 1/2.76 इंच का है और इसका अपर्चर f/1.6 है. Hot 50 5G में 48MP का मुख्य कैमरा है, इसका सेंसर 1/2.0 इंच का है और इसका अपर्चर f/1.8 है. Hot 50 4G से आप 30 फ्रेम प्रति सेकंड की रफ्तार से 2K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा है, जो 4G मॉडल में भी है.

Trending news