Instagram Halloween Features: इंस्टग्राम पर हैलोवीन के मौके पर कई नए फीचर्स आ रहे हैं, जिनमें AI से बनने वाली इमेजिस और थीम वाले नोट्स शामिल हैं. ये फीचर्स 3 नवंबर तक उपलब्ध रहेंगे. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
Instagram: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हैलोवीन का मजा आने वाला है. इंस्टग्राम पर हैलोवीन के मौके पर कई नए फीचर्स आ रहे हैं, जिनमें AI से बनने वाली इमेजिस और थीम वाले नोट्स शामिल हैं. ये फीचर्स 3 नवंबर तक उपलब्ध रहेंगे और यूजर्स को हैलोवीन सीजन का आनंद लेने का एक मजेदार तरीका प्रदान करेंगे. एक खास फीचर यूजर्स को कुछ खास कीवर्ड का इस्तेमाल करके अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर हैलोवीन-थीम वाले नोट्स ट्रिगर करने की अनुमति देता है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
Instagram के हैलोवीन नोट्स फीचर का इस्तेमाल कैसे करें
इंस्टाग्राम अपने नोट्स फीचर में हैलोवीन का एक डरावना ट्विस्ट जोड़ रहा है. 3 नवंबर तक यूजर्स अपने नोट्स में खास कीवर्ड का यूज करके हैलोवीन-थीम वाले डिजाइन एक्टिवेट कर सकते हैं. इसको एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका इंस्टाग्राम ऐप लेटेस्ट वर्जन में अपडेट हो. फिर ऐप खोलें और ऊपर दाएं कोने में मैसेंजर आइकन पर टैप करें. इसके बाद मैसेज पर जाएं. यहां यूजर्स को "Your Note" ऑप्शन पर टैप करके एक नया नोट बनाना होगा और नीचे लिखे कीवर्ड्स में से एक को टाइप करना होगा.
Boo!, Pumpkin, Halloween, Scary, Costume, Trick or treat, Ghost, Spooky, Vampire, Haunted house, Horror movies
कीवर्ड टाइप करने के बाद यूजर्स अपने नोट्स शेयर कर सकेंगे. इंस्टाग्राम यूजर के नोट को एक डरावने हैलोवीन थीम के साथ बदल देगा.
यह भी पढ़ें - दुनिया की जितनी GDP नहीं उससे भी ज्यादा लगा Google पर जुर्माना, आखिर क्यों फटा इतना तगड़ा बिल
इंस्टाग्राम के अन्य हैलोवीन फीचर्स
इंस्टाग्राम अन्य हैलोवीन फीचर्स भी जोड़ रहा है, जिनमें AI से बने कॉस्ट्यूम, थीम वाले "Add Yours" टेम्पलेट्स और डरावने फॉन्ट और इफेक्ट शामिल हैं. "Add Yours" टेम्पलेट्स, स्टोरीज के "Happy Halloween" सेक्शन में मिलते हैं और यूजर्स को थीम वाले सवालों और फोटो चुनौतियों के साथ दोस्तों को प्रेरित करने की अनुमति देते हैं. Meta AI को भी स्टोरीज में इंटीग्रेट किया गया है, जिससे यूजर्स AI-जेनरेटेड कॉस्ट्यूम के साथ खुद को वैम्पायर जैसे हैलोवीन आइकन में बदल सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Apple Intelligence के वो फीचर्स जो iPhone को बना देते हैं खास, मिलती हैं ये सुविधाएं
डरावने माहौल को और बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम ने स्टोरीज, फीड और रील्स के लिए एक हैलोवीन-थीम वाला फॉन्ट और एक "Haunted" टेक्स्ट इफेक्ट पेश किया है. इसके अलावा DMs और ब्रॉडकास्ट चैनलों को एक डरावना टच देने के लिए एक हैलोवीन चैट थीम उपलब्ध है.