WhatsApp पर Locked Chat फोल्डर को भी कर पाएंगे हाइड, आसान तरीका आएगा आपके काम
Advertisement
trendingNow12153334

WhatsApp पर Locked Chat फोल्डर को भी कर पाएंगे हाइड, आसान तरीका आएगा आपके काम

How to Hide Locked Chat folder in WhatsApp: व्हाट्सऐप पर लॉक्ड चैट का फोल्डर खोजना बहुत आसान है. इसके लिए व्हाट्सऐप पर स्क्रीन को ऊपर की और स्कॉल करना होता है और लॉक्ड चैट का फोल्ड सामने आ जाता है. हम आपको इस फोल्डर को हाइड करने का तरीका बताते हैं. 

whatsapp

WhatsApp Trick: व्हाट्सऐप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल करोड़ो लोग करते हैं. इस प्लेटफॉर्म का यूज करके लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर कर सकते हैं. लोगों के बीच यह ऐप काफी पॉपुलर है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं. व्हाट्सऐप भी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर ऐसे फीचर्स लाती रहती है, जो उनके बहुत काम आते हैं. 

व्हाट्सऐप पर लोगों को लॉक्ड चैट नाम का एक फीचर मिलता है, जिसकी मदद से लोग अपनी प्राइवेट चैट को हाइड कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से अगर कोई दूसरा व्यक्ति आपका स्मार्टफोन इस्तेमाल करता है तो वह आपकी प्रोइवेट चैट्स को नहीं देख पाएगा. लेकिन, व्हाट्सऐप पर लॉक्ड चैट का फोल्डर खोजना बहुत आसान है. इसके लिए व्हाट्सऐप पर स्क्रीन को ऊपर की और स्कॉल करना होता है और लॉक्ड चैट का फोल्ड सामने आ जाता है. ऐसे में कोई व्यक्ति यह जान सकता है आपने स्मार्टफोन पर चैट्स को लॉक किया है. 

लेकिन, आप स्मार्टफोन पर लॉक्ड चैट फोल्डर को भी पासवर्ड से हाइड कर सकते हैं. यह काफी आसान है और इससे कोई यह नहीं जान पाएगा कि आपने चैट्स को लॉक किया है. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं. 

लॉक्ड चैट फोल्डर को हाइड करने का तरीका 

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप खोलिए . 
2. इसके बाद किसी भी चैट को लॉक कर दीजिए. 
3. फिर लॉक्ड चैट फोल्डर को खोलिए. 
4. यहां स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने में तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक कीजिए. 
5. इसके बाद Chat lock settings ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. 
6. यहां Secret code ऑप्शन पर टैप कीजिए. 

fallback
7. इसके बाद आप एक सीक्रेट कोड बना लीजिए. 
8. फिर Next ऑप्शन पर क्लिक कीजिए और कन्फर्म करने के लिए दोबारा कोड डालें. 
9. फिर Hide locked Chat ऑप्शन को ऑन कर दीजिए. 
10. इसके बाद लॉक्ड चैट फोल्डर हाइड हो जाएगा. 
11. लॉक्ड चैट फोल्डर को खोलने के सर्ज बार में अपना सीक्रेट कोड दर्ज कीजिए. 
12. इसके बाद लॉक्ड चैट फोल्डर आपको दिख जाएगा. 

Trending news