Find CNG pump from Google Map: अगर आप कहीं रास्ते में फंस जाएं तो आप गूगल मैप की मदद से ईवी चार्जिंग स्टेशन या सीएनजी पंप ढूंढ सकते हैं. इसकी प्रक्रिया बहुत आसान है, जिसे आपको जानना चाहिए.
Trending Photos
How to find EV charging station from Google Map: आजकल तकनीक के इस्तेमाल ने जिंदगी काफी आसान कर दी है. आप Google Map के जरिए रास्तों समेत काम की कई जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. अगर राह चलते आपकी गाड़ी की इलेक्ट्रिसिटी चार्जिंग खत्म हो जाए या सीएनजी खत्म हो जाए तो आप Google Map के जरिए अपने नजदीक में EV Charging Station या CNG पंप भी ढूंढ सकता है. इसका प्रोसेस बहुत आसान है, जिसे आपको जानना चाहिए.
क्या है गूगल मैप?
सबसे पहले आपको बताते हैं कि गूगल मैप एक लोकप्रिय नेविगेशन ऐप है. जिसके जरिए आने- जाने के रास्तों की जानकारी मिलती है. आजकल अधिकतर कैब समेत आम लोग इसी ऐप का इस्तेमाल कर अपनी मंजिलों पर जा रहे हैं. इस ऐप की मदद से आप किसी होटल, शोरूम, स्कूल- अस्पताल की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं.
Google Map से सीएनजी पंप कैसे सर्च करें?
गूगल मैप पर सीएनजी पंप ढूंढने का ऑप्शन नहीं दिया गया है. ऐसे में आप इसे गूगल सर्च में जाकर ढूंढ सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल सर्च ऑप्शन पर जाकर ओपन करना होगा. वह ऑप्शन खुलने पर आपको गूगल मैप सर्च को क्लिक करना होगा. इसके बाद CNG pump near me ऑप्शन पर जाना होगा. फिर आपको अपने आसपास मौजूद सभी सीएनजी पंप की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
EV चार्जिंग स्टेशन को गूगल मैप पर कैसे ढूंढें?
चार्जिंग स्टेशन ढूंढने के लिए सबसे पहले अपने Google Map को अपडेट करके उसे फिर से ओपन करना होगा. ऐसा करने पर आपको सर्च बार की नीचे कई ऑप्शन नजर आएंगे. इनमें से आपको More Option पर जाकर क्लिक करना होगा. इस ऑप्शन को टैप करने के बाद आपको कई तरह के विकल्प दिखाई देंगे. वहां पर कई तरह के चार्जिंग स्टेशन नजर आएंगे, जहां पर आप अपनी गाड़ी को चार्ज करवा सकते हैं.