WhatsApp Tricks: कई लोगों को यह मालूम नहीं होता कि व्हाट्सऐप पर GIFs और स्टीकर्स का इस्तेमाल कैसे करें. अगर आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो परेशान मत होइए. हम आपको व्हाट्सऐप पर GIF और स्टीकर को यूज करने का पूरा तरीका बताते हैं.
Trending Photos
WhatsApp: व्हाट्सऐप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं. लोगों के बीच यह ऐप काफी पॉपुलर है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं. व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करके लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो शेयर कर सकते हैं. साथ ही व्हाट्सऐप पर ढेर सारे GIFs और स्टीकर्स का कलेक्शन भी होता है, जिसका इस्तेमाल यूजर चैट को मजेदार बनाने के लिए कर सकते हैं.
कई लोग व्हाट्सऐप पर चैट करते टाइम GIFs और स्टीकर्स का इस्तेमाल करते हैं. ये यूजर को चैट करने का अलग एक्सपीरियंस देते हैं. मगर कई लोगों को यह मालूम नहीं होता कि व्हाट्सऐप पर GIFs और स्टीकर्स का इस्तेमाल कैसे करें. अगर आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो परेशान मत होइए. आपकी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन हम आपको बताते हैं. हम आपको व्हाट्सऐप पर GIF और स्टीकर को यूज करने का पूरा तरीका बताते हैं. यह काफी आसान है. आज सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके व्हाट्सऐप पर GIF और स्टीकर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे और चैटिंग का बेहतरीन अनुभव ले पाएंगे.
व्हाट्सऐप पर आप थर्ड-पार्टी ऐप की मदद से अपने पसंद के GIF और स्टिकर को व्हाट्सएप में इस्तेमाल कर पाएंगे. हम जिस ऐप की बात कर रहे हैं उसका नाम Sticker.ly है. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. आइए आपको जीआईएफ और स्टीकर को यूज करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका बताते हैं.
व्हाट्सऐप पर स्टीकर्स को कैसे जोड़ें
1. सबसे पहले आप जो GIF या स्टिकर इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे अपने फोन की गैलरी में डाउनलोड कर लें.
2. इसके बाद गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Sticker.ly ऐप डाउनलोड करें.
3. ऐप खोलें और अपने फेसबुक या गूगल से लॉग इन करें.
4. इसके बाद नीचे दिए "+" बटन पर क्लिक करें और Animated ऑप्शन को चुनें.
5. अगर ऐप फोटो और वीडियो की अनुमति मांगे तो उसे दे दें.
6. अब उस GIF या स्टीकर को चुनें जिसे आप व्हाट्सऐप में इस्तेमाल करना चाहते हैं.
7. इसके बाद उस GIF या स्टीकर का साइज ठीक करें और फिर Save ऑफ्शन पर क्लिक करें.
8. फिर दोबारा Save पर क्लिक करें.
9. इसके बाद Add to WhatsApp पर क्लिक करें.
10. फिर Add पर टैप करें.
11. इसके बाद आपका चुना हुआ GIF या स्टिकर व्हाट्सएप में इस्तेमाल के लिए तैयार है.
स्टीकर का इस्तेमाल कैसे करें
1. व्हाट्सएप खोलें और किसी चैट में जाएं.
2. टेक्स्ट बॉक्स के सामने इमोजी वाले आइकॉन पर क्लिक करें.
3. यहां स्टिकर टैब ऑप्शन पर जाएं.
4. आपको यहां वो सारे स्टिकर दिखेंगे जो आपने जोड़े हैं. आप किसी भी स्टिकर पर क्लिक करके उसे चैट में भेज सकते हैं.