Trending Photos
Swiggy भारत में पॉपुलर फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म है. स्विगी ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उसने बताया है कि 2022 में भारतीयों ने सबसे ज्यादा क्या ऑर्डर किया है. प्लेटफॉर्म के मुताबिक, बिरयानी इस साल सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाले डिश के चार्ट में सबसे ऊपर है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बिरयानी ने प्रति सेकंड 2.28 ऑर्डर के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस साल हर मिनट बिरयानी के 137 ऑर्डर हुए.
स्विगी पर सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाली लिस्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, चिकन बिरयानी, मसाला डोसा, चिकन फ्राइड राइस, पनीर बटर मसाला, बटर नान, वेज फ्राइड राइस, वेज बिरयानी और तंदूरी चिकन को सबसे ज्यादा बार ऑर्डर किया गया. स्विगी की नई रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि लोग एक्सपेरिमेंट के मूड में थे. लोगों ने इंडियन फूड के अलावा इटैलियन पास्ता, पिज्जा, मैक्सिकन बाउल, स्पाइसी रेमन और सुशी को भी ऑर्डर किया. इसके अलावा भी कई डिश थीं जिनको भारतीयों ने टेस्ट किया.
स्विगी पर सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाले स्नैक्स
हर साल की तरह इस साल भी समोसे की धूम रही. इस साल कुल 4 मिलियन ऑर्डर के साथ समोसा सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाले स्नैक्स की लिस्ट में टॉप पर है. समोसे के अलावा पॉपकॉर्न, पाव भाजी, फ्रेंच फ्राइज, गार्लिक ब्रेडस्टिक्स, हॉट विंग्स, टैको, क्लासिक स्टफ्ड गार्लिक ब्रेड और मिंगल्स बकेट टॉप पर है. मीठे में गुलाब जामुन टॉप पर रही.
मीठे में गुलाब जामुन रहा टॉप पर
मिठाइयों की लिस्ट में गुलाब जामुन टॉप पर रही. 2.7 मिलियन ऑर्डर के साथ गुलाब जामुन, 1.6 मिलियन ऑर्डर के साथ रसमलाई, 1 मिलियन ऑर्डर के साथ चोको लावा केक, रसगुल्ला, चोकोचिप्स आइसक्रीम, अल्फांसो मैंगो आइसक्रीम, काजू कतली, टेंडर कोकोनट आइसक्रीम को सबसे ज्यादा ऑर्डर किया गया.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं